Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

आपके घर को ₹5 प्रतिदिन से मिल सकती है सुरक्षा

by Divyansh Raghuwanshi
261 views

लोग काफी पैसा जमा करके अपने लिए घर लेते हैं और इसके बाद लॉकिंग सिस्टम, सीसीटीवी और सेफ्टी डोर जैसी आधुनिक सुविधाओं से घर की सुरक्षा करते हैं। लोगों के जीवन का ज्यादातर हिस्सा होम लोन भरने में निकल जाता है। लेकिन इसमें एक जरूरी बात लोग भूल जाते है, जो है घर का बीमा। होम इंश्योरेंस एक प्रकार का बीमा कवर है, जो आपके घर को अनचाही परिस्थितियों में बचाएगा।

कौन ले सकता है?

प्रॉपर्टी मालिक होम इंश्योरेंस कभी भी खरीद सकते हैं। जिन लोगों ने अपने संपत्ति को किराए पर दिया है, वह भी ग्रह बीमा के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे। एक ऑर्गेनाइजेशन जिसके पास प्रॉपर्टी है, वह भी होम इंश्योरेंस ले सकती है।

कवर क्या है

आपके घर में यदि आतंकवाद गतिविधि, चोरी या आग लगने से कोई नुकसान हुआ है, तो आपको कीमती सामान, गहने और आर्टवर्क के नुकसान पर कवरेज मिल जाता है। जो लोग किराए के घर में रहते हैं वह घरेलू सामान का बीमा आसानी से ले सकते हैं।

कवर कितना लंबा होता है

आमतौर पर कंपनी ग्राहक को 1 दिन से लेकर5 साल तक की पॉलिसी दे देते हैं। फर्म या संगठन भी ऐसे कवर ले सकते हैं। वे आमतौर पर अपने कर्मचारियों के लिए ऐसी सुविधा देते हैं।

प्रीमियम कितना होता है

50 लाख की कीमत के घर पर होम इंश्योरेंस लेने वालों का प्रीमियम ₹2000 सालाना हो सकता है। वहीं यदि आपके घर में कीमती घरेलू सामान रखा है जिसकी कीमत 10 लाख है, तो ऐसे में होम इंश्योरेंस का प्रीमियम ₹7000 भी हो सकता है।

क्या है महत्व

प्राकृतिक आपदा से बचाव

तूफान भूकंप चक्रवात बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं आमतौर पर आती रहती हैं और लगातार बढ़ रही हैं। घर को प्राकृतिक आपदाओं से काफी भयंकर नुकसान होता है। आर्थिक नुकसान तो अधिक होता ही है, साथ में और भी कई नुकसान होते हैं जिसकी वजह से होम इंश्योरेंस लेना अनिवार्य हो जाता है।

गहने जैसी आवश्यक वस्तुओं के लिए

कई बार लोगों की ज्वेलरी चोरी हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें बड़ा नुकसान झेलना होता है। बहनों की सुरक्षा बहुत ही जरूरी होती है। आपको इस विषय में अधिक चिंता की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक लॉकर में रखी ज्वेलरी पर भी आप कवर ले सकते हैं।

आग और चोरी से बचाव

आग लगने पर होने वाली दुर्घटना पर पॉलिसी निर्माण की राशि तो दे ही देती है लेकिन गंभीर नुकसान होने से कई बार आपको घर बदलना भी पड़ता है। ऐसे समय पर आपको ऐडऑन कवर या पुनर्वास जैसी सुविधाओं को भी दिया जाता है। घर में चोरी होने पर भी यह चोरी के सामान को कवर कर लेती है

देनदारियों के लिए सुरक्षा

कई बार ऐसा भी होता है कि घर में हुए नुकसान से किसी तीसरे व्यक्ति को नुकसान हो जाए। उदाहरण के तौर पर यदि कहीं सिलेंडर विस्फोट हो, तो हो सकता है आपके पड़ोसी को भी इसका काफी नुकसान झेलना पड़े। पड़ोसी की संपत्ति को भी नुकसान होगा। ऐसे खर्चे को टालने के लिए पब्लिक लायबिलिटी कवरेज लेना सही होता है।

SIP टाप अप के माध्यम से निवेश में रकम बढ़ाने का अच्छा विकल्प

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment