अगर आपकी कार इस लॉकडाउन में और इस भीषण गर्मी में सड़क पर खड़ी है तो यह लेख केवल आपके लिए ही लिखा है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि अगर आपकी गाड़ी इस लॉकडाउन व भीषण गर्मी के होते हुए सड़क पर पार्क रहती है, तो आप इन उपायों को आजमा कर अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं ।
हमारे द्वारा बताए गए इन उपायों को काफी लोगोंने अपनाया है । आप भी एक बार इन उपायों को आजमा कर देख सकते हैं। अक्सर सड़क पर पार्क होने के कारण हमारी गाड़ी में कई प्रकार के नुकसान होते रहते हैं। इन नुकसानो से बचने के लिए आप कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। जैसे भीषण गर्मी में टेम्परेचर लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो कार का रंग हल्का पड़ने की संभावना होती है और अंदरूनी कई प्रकार की समस्या भी आ जाती है। कार में किसी प्रकार की समस्या आने पर सीधा असर आपकी जेब पर पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि कुछ उपायों को अजमा कर कार की सुरक्षा करें।
पार्किंग की व्यवस्था ना होने पर यह उपाय अपनाएं
अक्सर लोगों के पास कार तो होती है परंतु उस कार को पार्क करने की जगह नहीं होने के कारण वह अपने घर के सामने सड़क पर ही पार्क कर देते हैं । ऐसे में कार की सुरक्षा पर कई सवाल पैदा हो जाते हैं। जैसे गर्मी में कार के कुछ अंदरूनी इक्विपमेंट खराब होने की संभावना अधिक होती है तब ऐसी स्थिति में हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है । तो आप इस स्थिति में एक बड़ा सा मोटा कपड़ा लीजिए और उसको कार के ऊपर ढक दीजिए और सुबह-सुबह इसको थोड़ा बहुत गीला भी कर सकते हैं ताकि ठंडक बनी रहे। अगर इसके अलावा आपको कोई और भी उपाय आता है तो आप उसको भी आजमा सकते हैं । और आपकी कार में होने वाले नुकसान को बचा सकते हैं। आजकल तो सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी पार्किंग का निर्माण भी करवा दिया है, जहां पर आप कुछ पैसे देकर अधिक से अधिक समय तक अपनी गाड़ी को रख सकते हैं।
वायरिंग पिघलने का डर बना रहता है
आपको कार सीधे सूर्य के सामने नहीं रखना है आपको कार का पिछला भाग सूर्य की तरफ करके रख सकते हैं, क्योंकि सीधे रोशनी बोनट पर पड़ने से वहां पर बैटरी व अन्य इक्विपमेंट पतली वायरिंग की होती है जिससे पिघलने का डर बना रहता है । गाड़ी पर मोटे कपड़े का कवर भी बनवा सकते हैं, कई विशेषज्ञों का मानना है कि कार को हमें तेज तपती धूप में अधिक देर तक नहीं रखना चाहिए ऐसे में गाड़ियों पर बुरा असर पड़ता है।
ध्यान रखने योग्य बातें
आप आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपनी कार में रेगजीन और लेदर की चीजों का कम से कम इस्तेमाल करें क्योंकि यह गर्मियों में बहुत अधिक गर्म होती है। गर्मियों में ऑयल की खपत अधिक होती है, तो हमें ऑयल की भी जांच करते रहना चाहिए। कार को गर्मियों में समय-समय पर धोते वह साफ सफाई करते रहना चाहिए।