Toyota Camry BS6 हाइब्रिड कार भारतीय मार्केट में हाल ही में लॉन्च हुई है। यह कार Toyota Kirloskar Motor कंपनी की ओर से लांच की गई है। टोयोटा की यह नई कार TNGA प्लेटफार्म पर निर्मित हुई है और इस कार को जिस प्लेटफार्म पर निर्मित किया गया है उसी कार पर कई अत्याधुनिक कार भी बन चुकी है। अब देखना यह होगा कि भारत में फैली इस महामारी की बीच क्या लोगों के दिलों में जगह बना पाएगी अर्थात लोग इसको खरीदने में रुचि दिखाएंगे। टोयोटा की यह नई कार से संबंधित चीजों के बारे में बताएंगे जैसे- डिजाइन, प्राइस, और इसका किन कारों से मार्केट में मुकाबला होगा, इसके इंजन इंजन से संबंधित इत्यादि बातों को बताएंगे चलिए तो जानते हैं।
कीमत
Toyota Camry BS6 हाइब्रिड कार की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार 37.88 लाख रुपए रखी गई है। इस कार की कीमत पिछले साल लॉन्च हुई BS4 मॉडल के मुकाबले में लगभग ₹1 लाख ज्यादा है। हालांकि की उसके मुकाबले में Toyota Camry BS6 स्पेसिफिकेशन में भी बदलाव किया गया है।
Toyota Camry BS6 हाइब्रिड कार का लुक डिजाइन
Toyota की इस कार का डिजाइन पुराने मॉडल की जैसे ही लगता है परंतु फिर भी इसमें बहुत से ऐसे बदलाव की है जो पुराने मॉडल मे नहीं है। टोयोटा ने अपनी डिजाइन में निम्नलिखित बदलाव किए हैं नई कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स जो की पतली है, 18-इंच एलॉय व्हील्स दिए गए, सिल्वर मेटालिक, एटीट्यूड ब्लैक, बर्निंग ब्लैक, रेड माइका, फैंटम ब्राउन और ग्रैफाइट मेटालिक और इत्यादि सुविधाएं दी गई है
भारतीय बाजार में इन कारों से होगा इसका मुकाबला
भारतीय बाजार में और कई कंपनी की अपने नए मॉडल लांच करने जा रही हैं और कुछ कंपनियों ने लांच कर भी दि हैं इन कंपनियों में Volkswagen Passat और Honda Accord Hybrid जैसी बड़ी कार कंपनियां शामिल है। इस कंपनी की कार के इंटीरियर की बात करें तो काफी स्टाइलिश बनाया गया। सभी चीज को काफी बेहतरीन तरीके से बनाया गया है
Toyota Camry BS6 का 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन
टोयोटा ने अपनी नई कार Camry BS6 हाइब्रिड में 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दीया है जो कि 7500 आरपीएम पर 176 बीएचपी की शक्ति और 3600 से 5200 आरपीएम पर 221 एनएम का टॉर्क को उत्पन्न करता है। खास बात यह है कि इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक मोटर जनरेटर भी दिया गया है। जनरेटर भी अलग से टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन में 6-speed CVT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है
सेफ्टी के तौर पर इस कार ने ये व्यवस्था की
टोयोटा ने अपनी नई कार Camry BS6 हाइब्रिड में सुरक्षा के तौर पर 9 एयरबैग्स लगाए इसके साथ साथ ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम इत्यादि और सुविधा के तौर पर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हेड-अप डिस्प्ले इत्यादि दी है।