Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

उत्तरकाशी जिला में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला

by Sunil Negi
170 views

उत्तरकाशी जिला प्रशासन में आज तब हड़कम्प मच गया जब ग्रीन जॉन जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला बताते चलें कि गुजरात राज्य के सूरत से आये  4  युवक 7 मई को अपने तीन साथियों के साथ व्यक्तिगत वाहन से देहरादून से  चिन्यालीसौड़ नगुण पहुंचे  ।

जहां सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

एहतियात के तौर पर एक युवक को सीधे जिला मुख्यालय में स्थापित Covid-19 आइसोलेशन वार्ड में रखा गया।  जबकि तीन अन्य को क्वारन्टीन किया गया। कल देर रात आइसोलेशन वार्ड में रखे युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो जिला प्रशासन सहित ,जनपद में हड़कम्प मच गया ।

क्योंकिं उत्तरकाशी जनपद ग्रीन जॉन में और अभी तक यहां पर कोरोना पॉजिटिव का कोई मामला नहीं था लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने से कहीं न कहीं उत्तरकाशी जनपद के लोगों चिन्ताएं बढ़ गई है वही कोरोना पॉजिटिव  युवक की ट्रेवल हिस्ट्री  देखें  तो युवक अपने भाई सहित एक अन्य से मिला।

एहतियातन सभी 6 लोगों को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कल देर रात्रि ही क्वारन्टीन वार्ड में रखा गया है ।

सवाल बड़ा है कि कहीं बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासी कहीं कोरोना तो नही। ला रहे है लोगों की चिंताएं बढ़ना स्वाभाविक भी है

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनता से अपील की है कि घबराने की कतई भी जरूरत नही है। जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है सभी लोग सावधानी बरतें व सतर्क रहें। मास्क पहनने के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment