आज दुनिया की सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने अपने नए वाहनों में बेहतरीन फीचर्स को ला रही हैं। वंही दूसरी तरफ यही कंपनियां ऑटोमाबाइल इंडस्ट्री में वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने पर जोरो शोरो से काम कर रही है। ऐसी ही एक तकनीक से जुड़ी कंपनी ने किया है। हाल ही में इस कंपनी ने इलेक्ट्रेक स्कूटर बाजार में उतारा है। चीन की श्याओमी कंपनी जो अब तक फोन एंव उसकी एक्सेसरीज बनाने का काम करती थी, वह अब इस ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमा रही है।
खास बात यह है कि यह स्कूटर लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है। श्यओमी द्वारा बनाए गए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम मिजिया 1एस है। यह स्कूटर महज 22 हजार रूपए में कई ई-कॉमर्स साइट के जरिए बेचा जा रहा है। यह इ्लेक्ट्रिक स्कूटर 1एस फुल चार्ज में यह 30 किमी तक चलता है। इसकी बॉडी को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से तैयार किया गया है, जो 100 किलो तक का भार उठाकर चलने में सक्षम है।
मिजिया 1एस की खास बात
श्याओमी द्वारा दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज होने पर 30 किमी तक की दूरी तय कर पाएगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इसमें DC की बैटरी लगी है, जिसकी वजह से इसे 3 हजार घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह 25 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसमें डिस्क ब्रेक्स लगे हैं, जो एंटी ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस फीचर से लैस है।
स्कूटर सिर्फ 12.5 किलो वजनी है।इसकी बॉडी को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बनी है जिसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 100 किलो तक का भार लेकर चलने में सक्षम है। इसमें कई तरह के मोड्स मिलते हैं जिसमें एनर्जी सेविंग, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल है। इसमें छोटी सी डिस्प्ले लगी है, जो डैशबोर्ड का काम करती है। डिस्प्ले में स्पीड, बैटरी संबंधित जानकारियां मिलती है।
इसका छोटा साइज और फोल्डिंग मैकेनिज्म की वजह से इसे कम दूरी के सफर के लिए इस्तेमाल में लिया जा सकता है। यह चीन के कई ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर यह बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत समेत कई अन्य देशों में भी इसकी शिपिंग की जा रही है।
फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई सफाई नहीं दी गई है लेकिन कंपनी धीरे धीरे अपने कई इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स भारत में उतार रही है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एमआई रोबोट वैक्यूम क्लीनिर लॉन्च किया है।