बैंक ने बैंक नाली में पर्याप्त नगदी होने के कारण SBI ने सेविंग बैंक डिपाजिट में व्याज दर को लेकर बड़ा बदलाव किया है। हमारे देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने बचत खाते पर ब्याज दर 0.25 घटाकर 2.75 फीसदी कर दी है। इसे पहले SBI के बजट खातों कीव्याज दर 3 फीसदी होती थी। खाता धारको के बचत खाता में असर पड़ेगा। अगर मानने से आपके खाते में जमा राशि एक लाख रुपए हैं तो उस पर 250 रुपए सालाना ब्याज घट जाएगा। अब आपको नई ब्याज करके हिसाब से 2,750 रुपए ही मिलेगा। अब इससे पहले खाता धारकों को एक लाख रुपए पर साल भर में 3,000 रुपए का ब्याज मिलता था। हमारे सबसे बड़े बैंक SBI ने ब्याज दर मैं बदलाव किए है।
होम लोन की मासिक किस्त प्रभावित
30 साल की होम लोन की मासिक किस्त में 1000 रुपए पर 24 रुपए घट जाएंगी। एनसीआर में 2019-20 में 11 बार कटौती की गई है। ग्राहकों को लग्न में ब्याज 1 वर्ष के हिसाब से MCLR तय करता है।
लोन चुकाने के लिए मिलता है ज्यादा समय
एसबीआई बैंक में बहुत सारी सुविधाएं दे रखी हैं। इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदी पर जोर दिया जा रहा है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो चुके हैं इन्हीं खरीदने के लिए एसबीआई बैंक में विशेष ऑफ़र दिए हैं। ग्रीन कार लोन इन व्हीकल खरीदने पर विशेष ऑफर है। इसके तहत ई व्हीकल खरीदने पर अन्य वाहनों की तुलना में कम ब्याज पर कर्ज़ की सुविधा उपलब्ध है।
लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय
इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदी पर एसबीआई बैंक लोन देता है। सामान्य गाड़ी खरीदने पर लोन को 8 साल में चुकाना पड़ता है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 7 साल में इस लोन को चुकाना पड़ेगा। एसबीआई के इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी के लोन पर 8.20 फीसदी से 8. 45 फ़ीसदी तक ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। गाड़ी के ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन ले सकते हैं ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस,वारंटी और टोटल सर्विस पैकेज शामिल होते हैं। एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को वित्तीय हित को संपन्न अर्थव्यवस्था और राष्ट्र के संदर्भ में देखता है।