Wednesday, December 25, 2024
hi Hindi

सेम प्रोफेशन में शादी की तो जिंदगी भर रहेंगे सुखी

by Vinay Kumar
301 views

कहते हैं शादी का लड्डू जो खाता है वो भी पछताता है और जो नहीं खाता वो भी। लेकिन आज हम आपकों जो बातें बताने वाले हैं उसके बाद आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानिया रास्ते में ही रह जाएंग और आप एक बेहतरीन जीवन जी पाएंगे। अगर आप भी शादी करने वाले हैं या करेंगे तो शादी से पहले बस इस बात का ध्यान रखें कि आपका पार्टनर आपके ही प्रोफेशन का हो। अगर ऐसा होता है तो आपको इसके इतने जबरदस्त फायदे होंगे की झगड़े भी कम होंगे और लाइफ भी सुलझी रहेगी।

एक दूसरे को समझने में आसानी

अगर आप और आपके पार्टनर एक ही प्रोफेशन के होते हैं तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप अपनी प्रॉब्लम खुल कर डिस्कस कर सकते हैं, यही नहीं काम ज्यादा होने की स्थिति में आप अपने पार्टनर की मदद भी मांग सकते हैं। हालांकि ऐसा कहा जाता है कि अक्सर सेम प्रोफेशन में होने के कारण जलन की भावना आ जाता है। लेकिन अगर आपके बीच अंडरस्टैंडिंग हो तो जलन छोड़ो झगड़े भी न के बराबर ही होंगे।

करियर और फैमली प्लानिंग होती है आसान

हमारा लाइफ पार्टनर हमारे लिए सबसे अच्छा फीडबैक देने वाला व्यक्ति हो सकता है। सेम प्रोफेश में होने के कारण आपका पार्टनर आपकी खामियां और ताकत दोने से वाकिफ होता है इसलिए वह आपको सबसे अच्छी राय दे सकता है। वंही प्रोफेशन सेम होने पर फैमली प्लानिंग में भी मदद मिलती है। आप पार्टनर से करियर और बेबी प्लान को लेकर एक हेल्थी डिस्कशन कर सकते हैं।

बातें नहीं होंगी खत्म

शादी के कुछ समय बाद ही अक्सर ऐसा होता है कि दो लोगों के बीच बातें होना कम हो जाता है और बातें खत्म सी हो जाती हैं। लेकिन सेम प्रोफेशन में आपके और आपके पार्टनर के बीच कभी बातें खत्म ही नहीं होती बल्कि रोज कुछ नया मिल ही जाता है। जिससे रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

वर्क टाइमिंग पर नहीं होते झगड़े

आप दोनो वर्किंग है और सेम प्रोफेशन में हैं तो आपके वर्किंग टाइमिंग से कोई समस्या नहीं होती  और आप एक दूसरे के काम को समझते हैं। वंही किसी अलग प्रोफेशन में इस बात को लेकऱ भी अक्सर झगड़े हो ही जाते हैं।

एक दूसरे के लिए होता हे परफेक्ट प्लान

सेम प्रोफेशन, सेम फील्ड और सेम वर्कप्लेस वाले लोग अपने साथी के हर सुख दुख का बखूबी ख्याल रखते हैं वे दोनों ही इस बात को अच्छे से जानते हैं कि उन्हें कब अपने पार्टनर को समय देना है और कब नहीं। एक- दूसरे की इच्छा का ख्याल रखते हुए ही वो अपने आने वाले कल की प्लानिंग करते हैं

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment