टेक्नोलॉजी के दीवाने यूं तो हर गैजेट्स में सबसे एडवांस चीजे पसंद करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होने तकनीक का नाम तो सुना होता है लेकिन उसके बारे में कुछ जानते नहीं हैं, जैसे मेगा पिक्सल क्या होता है, टाइप सी क्या है या फिर फोन और कंप्यूटर की दुनिया की सबसे ज्यादा कही जाने वाली टर्म प्रोसेसर क्या होता है। आज हम आपको इस प्रोसेसर के बारे में ही बताएंगे कि आखिर प्रोसेसर का फोन या कंप्यूटर की परफॉर्मेंस पर क्या असर होता है। तो चलिए जानते हैं।
क्या है 64 बिट प्रोसेसर और फोन के लिए क्यों जरूरी
आम तौर पर आप अक्सर सुनते होंगे की इस फोन का प्रोसेसर ऐसा है यह इस फोन का प्रसोसेर वैसा है। एक अच्छा प्रोसेसर आपके फोन को काफी बेहतर बना देता है। अब अगर आप उदाहरण के तौर पर 64 बिट प्रोसेसर को ही लेले, इसका इस्तेमाल आपके फोन में बेहतर फीचर्स, मेमोरी, रैम और बेहतर कैमरा को सपोर्ट करने के लिए लगाया जाता है यानी इससे आपके फोन की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाता है। 64 बिट प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए जा सकते हैं। इससे बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलता है। शायद आपको न पता हो लेकिन एप्पल के आईफोन में 64 बिट प्रोसेसर ही लगा होता है।
क्वाड कोर या ओक्टा करो, क्या है इनका फंडा
अब इसमें अलग अलग विक्लप देखने को मिलते हैं, जैसे ओक्टा कोर, क्वाड कोर अब इन दोनों में क्या बेहतर है, क्या क्वाड कोर सही है या ओक्टा कोर। मल्टीकोर प्रोसेसर आमतौर पर एक लेयर वाले प्रोसेसर बेहतर काम करते है। सिंगल कोर प्रोससेर एक समय में केवल एक ही टास्क कर पाता है, जबकि क्वाड कोर प्रोसेसर के जरिए एक समय पर चार टास्क करा जाता है। मल्टीटास्किंग के लिए ये जरूरी है कि फोन में मल्टीकोर प्रोसेसर हो। प्रोसेसर को CPU भी कहा जाता है।
गेमर्स के लिए क्यों जरूरी होता है GPU
ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट एक स्पेशल सर्किट होता है जो फोन में इमेज इनपुट और आउटपुट का काम करता है। आसान शब्दों में कहा जाए तो GPU की मदद से गेमर्स को गेम खेलने के दौरान बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी मिलती है और ऐसा ही मूवी या वीडियो देखने के दौरान होता है।