Wednesday, November 6, 2024
hi Hindi

TATA NEXON NEW VARIANT बाजार में आने को तैयार, यह होंगी खासियत

by Vinay Kumar
301 views

भारतीय बाजार के मुड को बखूबी समझने लगी है अब टाटा कंपनी। बीते लम्बे समय से अपनी खोई पहचान बनाने के लिए टाटा ने हर संभव प्रय़ास किया है और यह प्रयास कामयाब भी रहा है। टाटा नेक्सन, आल्ट्रोज, और हैरिअर जैसी दमदार गाड़ियां बाजार में उतार कर टाट ने अपनी खोई हुई साख वापिस पा ली है। इसके बाद अब टाटा अपनी सबसे कामयाब कारों में से एक नेक्सन कुछ बेहतरीन बदलाव और न्यू वेरिएंट के साथ बाजार में लाने वाल है। यूं तो नेक्सन को लेकर किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन एक आद इक्का दूक्का चीजों की वजह से थोड़ा पीछे रहने वाली नेक्सन अब बहुत तेजी से अपने बाकी कम्पटीटर्स को पीछे छोड़े देगी।

यह होगी कीमत

Tata Nexon EV Side

टाटा ने नेक्सन में अब एक नए वेरिएंट को शामिल किया है, जिसमें बहुत सी चीजे नई डाली गई हैं जिसके बाद नेक्सन बेहतर और दमदार हो जाएगी। नेक्सन के जिस नए वेरिएंट को लाया गया है उसका नाम XZ+(S) ,इसे पैट्रोल,और डीजल के मेनुअल वेरिएंट के साथ ऑटोमेंटिक वर्जन भी लाया गया है। इसमें पैट्रोल मैनुअल वर्जन की कीमत10.0 लाख रूपए और डीजल मैनुअल की कीमत 11.60 लाख रूपए है। वंही ऑटोमेटिक XZA+(S) के पैट्रोल वेरिएंट की कीमत मैनुअल से 70 हजार रूपए अधिक है। वंही ऑटोमेटिक डीजल वेरिएंट मैनुअल से 60 हजार रूपए महंगा है

नेक्सन XZ+(S) वैरिएंट: सनरूफ और नए फीचर्स

Tata Nexon Dashboard

XZ+ मॉडल के सभी फीचर्स के अलावा S वैरिएंट में कई एडिशनल फीचर्स मिलेंगे, जिसमें सबसे खास है इलेक्ट्रिक सनरूफ,जो पहले सिर्फ फुली लोडेड वैरिएंट XZ(O) में ही मिलता था। इसमें XZ(O) की तरह ही लेदर रेप्ड गियरनॉब और स्टीयरिंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स, क्रूज कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए एक्सप्रेस कूल फंक्शन मिलता है। हालांकि कंपनी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी अभी भी फुली लोडेड XZ(O) वैरिएंट में ही सीमित है।

नई नेक्सन में दो इंजन ऑप्शन हैं मौजूद

tata nexon right front three quarter3

नेक्सन के  XZ+(S)  के दो वेरिएंट मौजूद होंगे। जो दोनो ही बीएस6 मानको पर होंगे। इसमें 1.2 लीटर पैट्रोल इंजनी मिलेगा, इसके अलावा 1.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। नेक्सन के ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों में 6 गेयर दिए गए हैं। गाड़ी में अब तक एक सन रूफ की कमी अक्सर लोगों को खलती थी लेकिन अब इस कमी को पूरा करने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नेक्सन की सेल में काफी इजाफा होगा। वंही यह गाड़ी अब युवाओं को भी उतना ही पसंद आएगी। आपको बता दे कि इसका सीधा मुकाबला हूंडई वेन्यू, और महिंद्र की एक्सयूवी300 से होगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment