जी हां! आप यह जानकर चौक जाएंगे कि सुपरस्टार सलमान खान के भतीजे अब्दुल्ला खान की अचानक से 30 तारीख देर रात मृत्यु हो गई। सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनके भतीजे अब्दुल्लाह खान भी है। यह फोटो ब्लैक एंड वाइट है, जो कि काफी आकर्षित फोटो है। अब्दुल्लाह खान की 30 तारीख देर रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में मृत्यु हो गई वह अभी केवल 38 साल के ही थे। एक रिपोर्ट में ऐसा बताया गया कि उन्हें हार्ट में प्रॉब्लम के बाद रविवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि ज्ञात सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उनके फेफड़ों में संक्रमण था। फिलहाल सलमान के चचेरे भाई ने ऐसी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि उसे ऐसी कोई भी प्रॉब्लम नहीं थी और उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पता लग जाएगा कि आखिर उनकी मृत्यु किस कारण से हुई है?
सलमान खान के करीबी
अब्दुल्ला खान सुपरस्टार सलमान खान के भतीजे थे। ऐसा माना जाता है कि सलमान खान अब्दुल्ला खान के काफी करीबी थे। सलमान खान के साथ उन्हें अक्सर कई बार उठते बैठते देखा गया था। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर उनके साथ एक ब्लैक एंड वाइट फोटो भी अपलोड किया है जिसमें काफी यंग और तंदुरुस्त देख रहे हैं।
मृत्यु का कारण
हालांकि उनके चचेरे भाई के अनुसार यह बताया जा रहा है कि उनको दिल की प्रॉब्लम के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, परंतु यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि फेफड़ों में संक्रमण था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, हालांकि उनके भाई ने बताया कि यह केवल गलत अफवाह है, जिनका खंडन रिपोर्ट आने के बाद हो जाएगा। अगर फेफड़ों में संक्रमण था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी कई लोगों ने अंदेशा लगाया है कि हो सकता है उनको कोरोनावायरस हो ‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल्लाह खान का कोरोना वायरस का टेस्ट भी हुआ है जिसकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है।
कई हस्तियों ने जताया शोक
सुपरस्टार सलमान खान के अलावा यूलिया वंतूर और एक्ट्रेस डेजी जैसी बड़ी हस्तियों ने अब्दुल्ला खान के मृत्यु होने पर शोक जताया है सलमान खान ने फोटो पोस्ट करते हुए उसमें लिखा कि ‘हम हमेशा तुम्हें प्यार करते रहेंगे’ और इसके अलावा यूलिया ने अपने पोस्ट में कहा कि ‘… तुम बहुत जल्दी छोड़ गए।’ , एक्ट्रेस डीजी ने अपनी पोस्ट में कहा कि ‘तुम्हें हमेशा याद करेंगे मेरे बेस्टी’ रेस्ट इन पीस।’ इसके अलावा कई बड़ी-बड़ी हस्तियों ने इनकी मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक जताया है।
इसके अलावा अब्दुल्लाह खान को ‘अबा’ नाम से अधिक जाना जाता था। अब्दुल्लाह खान इंदौर के प्रचलित इलाके खान कंपाउंड में रहते थे। अब्दुल्लाह खान की मृत्यु पर सलमान खान ने काफी गहरा शोक व्यक्त किया है। अब्दुल्लाह खान की मृत्यु ऐसे समय हुई है जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के कारण हाहाकार मची हुई है। पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में आ चुकी है।