दुनिया में चौथी सबसे बड़ी इंडस्ट्री भारतीय ऑटोमोबाइल है। भारतीय ऑटोमोबाइल में वर्ष 2019 में 21 फ़ीसदी की दर से वृद्धि हुई। घर के बाद अगर आम आदमी का सपना होता है, तो कार खरीदना। शहर में तो लोग कार खरीदते ही हैं, गांव में भी हर व्यक्ति अपना स्वयं का वाहन चाहता है। आने वाले वर्षों में ऑटो सेक्टर को अच्छा रिस्पांस मिला है। वर्किंग लोग ज्यादा से ज्यादा टू व्हीलर और छोटी कारों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वर्किंग लोगों पर पेट्रोल का खर्च भी ज्यादा ना हो।
नई टेक्नोलॉजी की गाड़ियांआए दिन नई नई टेक्नोलॉजी की गाड़ियां देखने को मिलती है। आज का युवा कुछ नया पाना चाहता है। कस्टमर नए फीचर्स को लेकर काफी उत्साहित होता है। एंटी लॉक, ब्रेक सिस्टम और एयरबैग को लेकर सुरक्षित रहना चाहते हैं। कस्टमर मार्केट में ऑटो सेक्टर में डिस्काउंट पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं। फाइनेंस और इंश्योरेंस सुविधा को भी ध्यान में रखते हैं। कार हो या बाइक सभी में कुछ नया पाने की चाहत होती है। ऑटोमोबाइल कंपनी भी नई टेक्नोलॉजी के साथ बाजार को टक्कर दे रही हैं।
होंडा एक्टिवा 6G
भारत में स्कूटर का काफी चलन है। देश में सबसे ज्यादा स्कूटर बिकता है। कंपनी भी स्कूटर को नया लुक देने की कोशिश कर रही है। एक्टिवा के 5G लिमिटेड काफी आकर्षक है। 110 सीसी का इंजन काफी अट्रैक्टिव है। होंडा ने तो नेक्स्ट जनरेशन एक्टिवा 6G ही ले आया है इसमें bs6 इंजन काफी अच्छा है। ऐसे फीचर्स को देखकर कस्टमर काफी उत्साहित होते हैं। फेस्टिवल के सीजन में तो इसकी काफी डिमांड होती है। खासकर महिलाओं के लिए यह गाड़ी कंफर्टेबल होती है। बर्किंग लेडीस के लिए काफी महत्वपूर्ण हो गई है।
मारुति सुज़ुकी की आकर्षक गाड़ियां
मारुति सुज़ुकी की कारों का विशेष क्रेज होता है। आल्टो से लेकर विटारा ब्रेजा, स्विफ्ट, सेलेरियो, डिजायर और s-cross शामिल है। फेस्टिवल सीजन में तो लाखों का डिस्काउंट पाकर कस्टमर खुश होते हैं। डिस्काउंट भी कारपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जाता है। मारुति की कार खरीदने पर उसकी वर्कशॉप हर जगह उपलब्ध रहती है। अगर कभी कुछ हो तो उसका सामान सभी जगह आसानी से मिल जाता है। मारुति-सुजुकी की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आल्टो कार में लंबी दूरी में कम खपत होती है। लोगों में पेट्रोल कार खरीदना पसंद करते हैं। बाहर निर्माताओं के सामने भी वाहनों के स्टाक को लेकर चुनौती होती है। सेफ्टी के साथ अच्छे फीचर वाली कार खरीदना सब का सपना होता है। कार में भी लेटेस्ट फीचर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट एंड्राइड ऑटो इंटीरियर लोगों की पसंद होती है।
ऑटो सेक्टर में आसानी से लोन मिल जाता है जिससे लोग कार खरीदने में इंटरेस्टेड होते हैं। महिलाओं को तो लोन में भी छूट मिलती है। क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर आसानी से कार लोन मिल जाता है। हमारी कोशिश यही रहना चाहिए कि हम सरकारी बैंक से लोन ले। कम ईएमआई में कार खरीद कर अपने घर के बजट को भी बनाए रख सकते हैं। अच्छे से डाक्यूमेंट्स को पढ़कर कार लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए़। इस तरह आसानी से कस्टमर अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं।