बाइक चलाने वाले लोगों की दुनिया भी बिलकुल अलग ही है, अब हम उन लोगों की बात नहीं कर रहे जो घर के जरूरी काम या ऑफिस और कंही आने जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं। हम बात कर रहे है उनकी जिनकी जिंदगी ही बाइक्स है और वह कभी भी निकल जाते हैं अपनी बाइक्स पर बैठ कर ही, उन्हे इस बात की परवाह नहीं कि कैस पहुंचेगे कैसे नहीं, उनका मुद्दा सीधा है बाइक पर ट्रैवल करना। लेकिन बाइक पर सेफ्टी का खयाल कार से भी कही अधिक ऱखना होता है, वरना एक गलती और परिणा बहुत ही खतरनाक हो सकते हैं। आज हम आपको बाइक पर सेफ्टी से संबधित कुछ चीजे बताएंगे जो आप अपनी राइड्स के समय जरूर अपनाएं।
रेन गियर
बाइक चलाने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनती है बारिश, बारिश में भीगने के बाद बाइक चलाने का मजा किरकिरा हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास रेन गियर होगा तो आपको बारिश में भीगने का डर बिलकुल नहीं होगा। यह आपको अंदर से पूरी तरह सूखा रखेगा। इससे पहन कर चलाने आपकी राइड का मजा भी बेकार नहीं होगा।
प्रोटेक्टर्स
बाइक चलाते वक्त गिरने का खतरा भी बना रहता है तो ऐसे में अगर आपने प्रोटेक्टर्स पहने होंगे तो आपको चोट लगने का खतरा नहीं रहेगा। यहां हम आपको सलाह देंगे कि बाइक से अक्सर लंबी दूरी पर जाते रहते हैं तो हमेशा अपने साथ प्रोटेक्टर्स रखिए।
लगेज और स्टोरेज बॉक्स
बाइक पर ट्रैवल करते समय ज्यादा सामान को बैग में कैरी करना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अगर आप अपनी बाइक में लगेज और स्टोरेज बोक्स लगवा लें तो आप लंबे सफर का सारा जरूरी सामान रख पाएंगे और बाइक राइडिंग का लुत्फ उठा पाएंगे।
फेस मास्क
बाइक पर ट्रैवल करते समय सबसे ज्यादा टेनिंग या डस्ट का असर हमारे चेहरे पर दिखाई देता है, लेकिन अगर हम अपने फेस को एक अच्छे से मास्क का सपोर्ट देदें तो इन दोनो से बचा जा सकता है। साथ ही राइडिंग भी मजेदार बनी रहेगी।
हेलमेट
बाइक राइडिंग का सबसे प्रमुख हथियार होता है हेलमेट। आम तौर पर लोग बाइक बहुत महंगी खरीद लेते हैं लेकिन हेलमेट में पैसा बचाने की कोशिश करते दिखाई देते हैं, अगर आप बाइक चलाते हैं तो हेलमेट बेहतर से बेहतर ले, अगर आप हेवी हेलमेट से कंमफर्टेबल हैं तो आप हैवी हेलमेट ले और अगर आप लाइट वेट हेल्मेट लेना चाहते हैं तो भई उसमें एक बेहत क्वालिटी चुने। ध्यान रहे किसी भी अन्होनी की स्थिति में यह आपकी जान बचाने का सबसे जरूरी हथियार है।