Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

इन ऐप्स के जरिए फ्री में सीख सकते हैं बहुत से कोर्सेस

by Vinay Kumar
343 views

आज शिक्षा का स्तर कितना ऊपर आ गया है यह तो कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन शिक्षा के लिए तकनीक का महत्व कितना बढ़ गया है यह तो हम सभी जानते हैं। बीते 5 सालों में डिजिटल स्टडी करने का चलन बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। जंहा एक तरफ बाइजू जैसी ऐप्स है जो अपने यूजर्स से अच्छी खासी फीस वसूलती है जिससे पढ़ाई करना तो आसान है लेकिन उसका ऐप का मेंम्बर बनना हर किसी के बसकी बात नहीं है। क्योंकि बाईजू एक अच्छी फीस वूसलता है।

ऐसे में अगर आप भी अच्छी एजुकेशन ऑनलाइन लेना चाहते हो तो जूररी नहीं कि आपको पैसा खर्च करना ही पड़े। आज हम आपको कुछ ऐसी ऐप्स बताएंगे जिससे न केवल आप बेसिक स्टडीज बल्कि मैनेजमेंट से लेकर अलग अलग भाषाओं का ज्ञान तो ले ही सकते हैं। साथ ही आप अगर गणित और अर्थशास्त्र जैसे विषय पढ़ना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। जिन ऐप्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह सभी फ्री ऐप्स हैं।

कोर्सेरा

Coursera Logo

कोर्सेरा ऐप के जरिए अगर आप दुनिया के टॉप इंस्टीयूटस के ऑनलाइन कोर्स फ्री में सीखना चाहते हैं तो भी सीख सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्राफिक डिजाइन और कम्प्यूटर साइंस जैसे कई अन्य कोर्स सीख सकते हैं। इस ऐप को अगर आप फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं या फिर आप इसकी पेड मेम्बरशिप भी ले सकते हैं।

गूगल क्लासरूम

जब दुनियाभर में ऑनलाइन एजुकेशन इतनी तेजी पकड़ ही रहा है तो ऐसे में गूगल अपना कुछ न लाए ऐसा हो ही नहीं सकता। गूगल द्वारा लॉन्च की गई गूगल क्लासरूम के नाम से इस ऐप में टीचर्स बच्चो से डायरेक्टलि कनेक्ट रह कर सवाल पुछ सकते हैं साथ ही इस पर टीचर एक ऑनलाइन क्लासरूम क्रिएट कर सकते हैं। जिससे बच्चों की रेगुलर रिपोर्ट टीचर देख सकते हैं। इस सुविधा के लिए आपको गूगल ऐप में जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा

एलिसन

Untitled 2

एलिसन ऐसा ऐप है जिस पर बहुत तेजी से नए कोर्स आते रहते हैं। इस ऐप के अंदर करीब 8-9 कैटेगरी में कोर्सेस बाटे गए हैं जिनमें टैक्निकल, लाइफस्टाइल, लैंग्वेज, साइंस, हेल्थ ह्यूमैनिटीज, बिजनेस, मैथ्स और मार्केटिंग शामिल है। अब तक इस ऐप को करीब 14 मीलियन डाउनलोड कर चुके हैं। इस ऐप के सभी कोर्सेस को आप फ्री में ऐक्सेस कर सकते हैं।

खान एकेडमी

khan logo clear bg

खान एकेडमी ऐप ट्यूटोरियल के बेस पर बहुत से कोर्स सीखाती है। खास बात यह है कि इस ऐप के जरिेए पढ़ाने का तरीका बहुत ही जबरदस्त है जिससे सीखने में कोई परेशानी नहीं आती। इस ऐप के जरिए छात्र गणित, विज्ञान, इतिहास के अलग अलग टॉपिक्स को पढ़ सकते हैं। इस ऐप पर लगभग 10000 हजार से ज्यादा वीडियो मौजूद है, साथ ही इस ऐप को अब तक 30 मीलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

ड्यूओलिंगो

Duolingo 1

अगर आप किसी भी तरह की कोई लैंग्वेज सीखने के शौकिन हैं और आप फीस का खर्चा नहीं करना चाहते तो आप ड्यूओलिंगो के जरिए सीख सकते हैं। इस ऐप पर अलग अलग स्टेज गेम्स के जरिेए लैंग्वेज सीखाई जाती है। इस पैर्टन के जरिए न केवल लैंग्वेज सीखना आसना होता है बल्कि यह तरीका लर्निंग को मजेदार भी बना देता है। इस ऐप को लगभग 300 मीलियन टाइम्स डाउनलोड किया गया है।

फोटो मैथ्स

screen 0

प्ले स्टोर से इस ऐप को नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है यह ऐप मैथ्स की बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन या इक्वेशन का जवाब एक स्कैन पर देता है। वहीं सवाल का जवाब किस तरह निकाला जाए, इसके टिप्स भी बताए जाते हैं। इसका उपयोग करते समय सिर्फ यह ध्यान रखना होता है कि स्कैनर के फ्रेम में सिर्फ सवाल ही आए। फोटोमैथ से अब तक दुनिया भर के 100 मिलियन से ज्यादा स्टूडेंट्स जुड़ चुके हैं। हर माह लगभग 123 करोड़ प्रॉब्लम्स फोटोमैथ पर सॉल्व की जाती हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment