Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

मोबाइल फोन से एलईडी टीवी कनेक्ट करने के आसान तरीके

by Divyansh Raghuwanshi
776 views

इस युग में लगभग सभी लोगों को बड़ी स्क्रीन पर कोई वीडियोस,  फोटोस, गेम्स इत्यादि चीजें देखना पसंद होती है। अगर आपको भी पसंद है मोबाइल की चीजों को बड़ी स्क्रीन पर देखना तो आप अपने घर में भी बड़ा स्कीन अपने टी. वी. को बना सकते हैं। आज हम इस लेख में बताएंगे कि आप किस तरह बड़ी आसान तरीके से अपने एंड्रॉयड मोबाइल को एलईडी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

 एक व्यक्ति के लिए इंटरटेनमेंट करने के लिए मोबाइल की स्क्रीन ठीक है लेकिन जब अधिक लोगों को एंटरटेनमेंट करना होता है, तो मोबाइल की स्क्रीन एंटरटेनमेंट करने के लिए काफी छोटी पड़ जाती है। इसका एक उपाय यह है, कि एंड्रॉयड मोबाइल को एलइडी टीवी से कनेक्ट करके टीवी को बड़ी स्क्रीन बना दिया जाए। पहले भी एंड्रॉयड मोबाइल हुआ करते थे परंतु इनको टीवी में नहीं कनेक्ट किया जा सकता था। आज इस युग में टेक्नोलॉजी के कारण एंड्रॉयड मोबाइल को टीवी से बड़ी ही आसान तरीके से  कनेक्ट किया जा सकता है। यह बहुत ही सुविधाजनक और आसान तरीका होता है। चलिए तो जानते हैं आखिर कैसे एंड्रॉयड मोबाइल को एलईडी टीवी से कनेक्ट किया जाता है? 

यूएसबी केबल के द्वारा

hqdefault 6

You can cast your Android mobile to your LED TV through USB cable

यूएसबी केबल के द्वारा मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करना एक बहुत ही आसान तरीका माना जाता है। लगभग सभी घरों में यूएसबी केबल मौजूद होती है। यूएसबी केबल को पहले टीवी में जोड़ा जाता है। इसके पश्चात मोबाइल में जोड़ा जाता है। मोबाइल में फाइल ट्रांसफर का ऑप्शन ओके करना होता है। इसके पश्चात आपको मोबाइल की स्क्रीन टीवी में दिखने लगती है। 

माइक्रो एचडीएमआई केबल के द्वारा

maxresdefault 2 1

You can cast your Android mobile to your LED TV through micro HDMI cable

अक्सर कभी-कभी यह होता है, कि यूएसबी केबल को टीवी सपोर्ट नहीं कर पाता है। इसके चलते आप माइक्रो एचडीएमआई केबल को उपयोग में ला सकते हैं। इस केवल को बड़े ही आसान तरीके से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके खरीद सकते हैं। इस केवल को पहले टीवी से कनेक्ट करते हैं। इसके बाद मोबाइल से कनेक्ट करते हैं। टीवी के सेटिंग में जाकर एचडीएमआई केबल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी मोबाइल की स्क्रीन टीवी पर दिखाई देने लगेगी। यह भी एक बहुत ही आसान तरीका है, एंड्राइड मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करने का। 

ब्लूटूथ के द्वारा

maxresdefault 12

You can cast your Android mobile to your LED TV through bluetooth

अगर आपके पास यूएसबी केबल और माइक्रो एचडीएमआई केबल उपलब्ध नहीं है, तो आप वायरलेस सिस्टम के द्वारा भी आप एंड्राइड मोबाइल को एलईडी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। एक बहुत ही आसान तरीका है। ब्लूटूथ के माध्यम से पहले मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन किया जाता है। इसके बाद टीवी के मेन्यू में जाकर ब्लूटूथ को पर क्लिक करें और दोनों को आपस में कनेक्ट करके आप बड़े ही आसान तरीके से मोबाइल की स्क्रीन को टीवी पर देख सकते हैं। 

वाईफाई के द्वारा

phone to tv

You can cast your Android mobile to your LED TV through Wifi

अगर आपके पास एक स्मार्ट एलईडी टीवी उपलब्ध है, तो आप केबल के खरीदने से बच सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करना होगा। इसके बाद में टीवी के मेन्यू में जाकर वाईफाई को कनेक्ट कर ले। कनेक्ट होने के तुरंत बाद ही मोबाइल की स्क्रीन टीवी पर दिखने लगेगी। 

इस तरीके से आप इन विभिन्न माध्यमों के द्वारा आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल को टीवी से आसान तरीके से कनेक्ट कर सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment