आज हमारे जीवन में किस चीज का सही और किस चीज का गलत प्रभाव पड़ रहा है यह समझना बहुत जरूरी है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने जीवन में कढ़े परिश्रम के बाद भी वह कामयाब नहीं होते। एसे में यह माना जाता है कि या वास्तु से संबधित कोई समस्या है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में तरक्की हासिल नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए चीनी वास्तु शास्त्र कहे जाने वाले फेंग शुई के कुछ उपाय लाए हैं जिन्हे अपनाने के बाद आप अपने जीवन में असीमित तरक्की हासिल कर पाएंगे।
आपने अक्सर घरों या बिजनेस ऑफिस के भीतर या बाहर बहते पानी की तस्वीरें देखी होंगी या फिर कोई छोटे छोटे फाउंटेन देखे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं इन्हे क्यों लगाया जाता है। माना जाता है कि पानी गतीशीलता का प्रतीक होता है और बहते पानी की तस्वरी या फाउंटेन घर या ऑफिस के सी दिशा में लगाने से तरक्की हासिल होती है। अगर आप भी तरक्की चाहते हैं तो आप भी अपने घर या ऑफिस में अपना सकते हैं। वंही अगर इन्हे गलत जगह लगाया जाए तो इसका प्रभाव उलटा भी पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कंहा लगाए फाउंटेन या बहते पानी की तस्वीरें
गलियारे या बालकनी में लगाएं
घर के सदस्यों या फैमिली बिजनेस को बेडलक या लोगों की बुरी नजर से बचाए रखने के लिए गलियारे या बालकनी में पानी से संबंधित कोई तस्वीर या शो-पीस रखना चाहिए।
उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना है फायदेमंद
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में मिट्टी के बने बर्तन या सुराही में पानी भरकर रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के लोगों का दुर्भाग्य खत्म होता है और हर काम में सफलता मिलती है।
किचन में न लगाएं
पानी से जुड़ा कोई भी शो-पीस या तस्वीर किचन में नहीं लगाना चाहिए। किचन में पाने से पानी या किचन के काम में प्रयोग आने वाले पानी के अलावा जल संबंधी कोई भी वस्तु रखना अच्छा नहीं माना जाता।
इस तरह लगाए वाटरफॉल
यदि आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप वहां वाटरफॉल लगवा सकते हैं। घर में वाटरफॉल की दिशा इस तरह से होनी चाहिए कि पानी का प्रवाह आपके घर की दिशा में हो। यह बाहर की ओर कभी नहीं जाना चाहिए।
इस दिशा में लगाएं फाउंटेन
यदि आप फाउंनटेन घर में लगवा रहे हैं तो इसे घर की उत्तर या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगना सकते हैं। ऐसा करने से फाउंनटेन गुडलक और तरक्की लाता है।