भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट मैच श्रृंख्ला में भी भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहला मैच भी हार चुकी भारतीय टीम दूसरे मैच में पूरी तरह दबाव में दिखाई दी। आपको बता दें कि भारतीय टीम इसी साल दो बार क्लीन स्वीप हो चुकी है। पहले एक दिवसीय सीरीज में और अब टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप हो गई। मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड कप्तान ने अपनी जीत की खुशी जाहिर की। दूसरे मैच में काइल जेमसन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज टिम साउदी रहे। अपनी इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहनी ले हार का ठीखरा बल्लेबाजो पर फोडा़।
बल्लेबाजी पर कोहली निराश
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान कोहली ने कहा “हार का कोई बहाना नहीं है। अगर हमें विदेश में जीतना है तो ये कमियां दूर करनी होंगी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना होगा। यहां हम नहीं खेल सके, जैसा खेलना चाहते थे।” पहली पारी में 242 रन बनाने और 7 रन की लीड हासिल करने के बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी बिखर गई। न्यूजीलैंड ने आसानी से 132 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली ने कहा, “बल्लेबाजों ने इतना स्कोर ही नहीं बनाया कि गेंदबाज अटैक कर सकें। क्राइस्टचर्च और वेलिंग्टन दोनों टेस्ट में गेंदबाजी अच्छी रही। फिर भी हम पूरे वक्त सही गेंदबाजी नहीं कर सके। न्यूजीलैंड ने काफी दबाव बना दिया था। वो अपने प्लान के मुताबिक, बिल्कुल सही खेले। हमें आगे बढ़ने के लिए चीजों को ठीक करना होगा। टॉस एक फैक्टर हो सकता है लेकिन इसकी आप शिकायत नहीं कर सकते। एक इंटरनेशनल टीम को इन चीजों से निपटना आना चाहिए।”
पंत के खेलने पर सफाई
टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को खिलाने को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे ते जानकारो का मानना था कि उनकी जगह ऋदधिमान साहा को खिलाया जाना चहिए था। इस पर कोहली ने कहा “हमने पंत को काफी मौके दिए हैं। आपको ये पता होना चाहिए कि कब और किसको खिलाना चाहिए। किसी को भी ये नहीं सोचना चाहिए कि वो हर मैच खेलेगा। पंत ने काफी मेहनत की है। इसलिए हमने उसे मौका दिया। लेकिन, हम एक यूनिट के तौर पर अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए। कुछ मैचों में रन न बनाने का ये मतलब नहीं कि कोई प्लेयर खराब है।”
भारत को हराकर खुश
न्यूजीलैंट के कप्तान टीम इंडिया की जीत से काफी खुश दिखाई दिए उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि “भारतीय टीम दुनिया में नंबर वन है। उसके खिलाफ जीत हासिल करना बहुत संतुष्टि देता है। विकेट से हमें काफी मदद मिली। हालांकि, यह बाद में सपाट हो जाता है। 30 या 40 रन की साझेदारी भी यहां काफी अहम होती है। जेमिसन बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उसने दोनों टेस्ट में बल्ले से जो कमाल दिखाया, उससे जीत में बहुत मदद मिली।”
जेमिसन ने कहा यादगार रहेंगे दो सप्ताह
सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे मैन ऑफ द मैच काइल जेमिसन ने कहा, “पिछले दो हफ्ते मेरे लिए यादगार रहे। विनिंग टीम का हिस्सा होना अच्छा लगता है। विकेट से हमें मदद मिली, इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता। मुझे अपनी बैटिंग में अभी और सुधार की जरूरत है। लोअर ऑर्डर में रन बनाने से टीम को काफी मदद मिलती है।” मैन ऑफ द सीरीज टिम साउदी ने कहा- टीम इंडिया बेहद मजबूत है। उनके खिलाफ जीत हासिल करना आपको आत्मविश्वास देता है।