दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर वाद विवाद तेज हो गया है। पूरे देश का मीडिया भी दो भागों में बटा सा दिखाई दे रहा है, एक तरह लिबरल गैंग के बुद्धिजीवी हैं जो इस हिंसा के मुख्य आरोपी को दूध धूला बताने पर लगे हुए हैं, और दसूरी तरह का पक्ष एक के बाद एक सूबूत सामने ला रहे हैं, जिससे यह साबित होता दिखाई दे रहा है कि दिल्ली हिंसा के पीछे आप पार्षद ताहिर हुसैन का हाथ है। इसी मामले को लेकर फिल्म जगत के दो नामी दिग्गज ट्विटर पर भिड़ते दिखाई दिए। एक तरफ जावेद अख्तर है और दूसरी तरफ फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री। विवेक अग्निहोत्री ने जावेद अख्तर साहब पर भी टिप्पणी तो की ही साथी ही उन्होंने हिन्दुओं को सचेत रहने को भी कहा। साथ ही उन्होने इस तरह के माहौल से निपटने का तरीका भी बताया
विवेक का जावेद अख्तर पर तंज
In such critical times, I have also decided to speak for and help only my people.
Because I am greatly inspired by a great atheist and rationalist like Javed Saab who has shed all his atheism and is openly supporting a dreaded murderer because his name is Tahir. pic.twitter.com/iHaPBZ8Jy6
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 28, 2020
विवेक ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें गीतकार जावेद अख्तर ने पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हुई एफआईआर पर सवाल उठाया था। विवेक ने लिखा है, “इस क्रिटिकल समय में मैंने केवल अपने लोगों के लिए बोलने और मदद करने का फैसला लिया है। क्योंकि मैं जावेद साहब जैसे महान नास्तिक और तर्कवादी से बहुत प्रेरित हूं, जो अपनी पूरी नास्तिकता को किनारे कर खूंखार हत्यारे का खुलकर समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि उसका नाम ताहिर है।” फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने दिल्ली हिंसा पर भी ट्वीट किया
दिल्ली हिंसा पर हिंदुओ को चेताया
This is not a riot. It’s a well organised and funded war against Hindus and India.
It was planned many years ago, executed as per planning in 2020.
I have been warning for years with exact dates. Also, it’s not ended as yet. It’s just begun. pic.twitter.com/wM3Wxa9pgN
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 28, 2020
अग्निहोत्री जी ने दिल्ली हिंसा को लेकर भी ट्विटर पर भी अपनी राय दी और हिन्दुओ को चेताया, उनहोने लिखा “यह दंगा नहीं है। यह हिंदुओं और भारत के खिलाफ सोचा समझा युद्ध है। इसकी योजना कई साल पहले बनाई गई थी, जिसके तहत 2020 में इसे अंजाम दिया गया। मैं सटीक तारीखों के साथ सालों से चेतावनी देता आ रहा हूं। यह अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अभी तो इसकी शुरुआत हुई है।” विवेक ने कश्मीरी पंडि़तो को लेकर कही यह बात….
विवेक ने हिंसा को कश्मीर 2.0 बताया
Dear friends,
We will keep debating whether Fascism is coming or not but this is a fact that Kashmir 2.0 is here – brought to you by #UrbanNaxals and Bollywoodiyas and Fake atheists.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 28, 2020
इन्होने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली हिंसा की तुलना 1990 में कश्मीरी पंडितों पर की गई बर्बरता से की है। विवेक ने लिखा है, “प्रिय मित्रों, हम इस बात पर बहस करते रहेंगे कि फासीवाद आ रहा है या नहीं। लेकिन कश्मीर 2.0 आ चुका है। अर्बन नक्सल, बॉलीवुडियाज और नकली नास्तिक इसे लेकर आए हैं।”
विवेक ने ‘युद्ध’ जीतने का तरीका बताया
How to win this war?
Pl listen and act. pic.twitter.com/ihDLlocDqt
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 28, 2020
विवेक ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वे दिल्ली हिंसा रूपी युद्ध को जीतने का तरीका बता रहे हैं वीडियो में वे कह रहे हैं कि जब हम अपने देश के विश्वगुरु बनने के सपने को टूटते देखते हैं तो बहुत दुख होता है। लेकिन युद्ध जारी है। हम इसे हारे नहीं है। लेकिन हार हो भी सकती है। हार से बचने के लिए हमें अपनी रणनीति बदलनी पड़ेगी। हिंदू-मुस्लिम बंद कर अपनी ताकत पहचाननी होगी।