ऑस्ट्रेलिया को पर्यटन की दृष्टि से अगर देखा जाए तो यह पूरे विश्व में प्रचलित है। विश्व के हर कोने से ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरती को देखने लोग आते हैं। ऑस्ट्रेलिया घूमने की दृष्टि से इतना मनमोहक है, कि यहां के खूबसूरत स्थलों को देखने आम लोग तो आते ही हैं इसके अलावा विभिन्न देशों के प्रमुख लोग जैसे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री इत्यादि बड़े-बड़े लोग देखने आते हैं। यहां की सरकार ने पर्यटन को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया है, ताकि ऑस्ट्रेलिया देश विश्व स्तर पर पर्यटन की दृष्टि से विश्व भर में प्रचलित रहे। आज हम जानेंगे ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में…
सिडनी ओपेरा हाउस
सिडनी ओपेरा हाउस ऑस्ट्रेलिया के पर्यटन स्थलों में से प्रमुख स्थल है, जोकि पूरे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा प्रचलित है। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सिडनी ओपेरा हाउस में प्रवेश निशुल्क रखा है। इसका कारण यह है, कि इसको दीदार करने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं। इसके अलावा यहां पर ठहरने व खाना खाने जैसी कई प्रकार की उत्तम व्यवस्था की गई है। यहां के वातावरण का तापमान भी सामान्य रहता है।
मेलबोर्न एक्वेरियम
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस के बाद मेलबोर्न एक्यूरियम सबसे प्रचलित स्थानों में से एक है। इसमें लगभग सभी जलीय जीव पाए जाते हैं। यहां का नजारा बहुत ही मनमोहक लगता हैं। प्रतिदिन लगभग हजारों की तादाद में इसको देखने दुनिया के विभिन्न देशों से लोग आते हैं और यहां के खूबसूरत नजारों को लोग अपने मोबाइल फोन कैमरो में कैद करके ले जाते हैं। आप यहां अपने पूरे परिवार के साथ इसको देखने जा सकते हैं।
सिडनी हार्बर
सिडनी हार्बर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित है। सिडनी हार्वर की कलाकृति बहुत ही मनमोहक है। ऑस्ट्रेलिया देश के अन्य पर्यटक स्थलों में से इसका भी महत्वपूर्ण स्थान है। इस कारण से भी चर्चित है क्योंकि सिडनी ओपेरा हाउस से कुछ दूरी पर ही स्थित है। लोग सिडनी ओपेरा हाउस का दीदार करने के बाद, यहां पर जाना भी पसंद करते हैं।
सिडनी टावर
सिडनी टावर ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न संरचनाओं में से सबसे ऊंची संरचना है। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टावर बहुत चर्चित तो है ही, इसके साथ-साथ यह पूरे दुनिया में भी चर्चित है। इसको दीदार करने के लिए देश-विदेश से लगभग हजारों की तादाद में लोग प्रतिदिन आते हैं।
एडिलेड बोटेनिक गार्डन
यह बहुत ही खूबसूरत गार्डन हैं। बोटेनिक गार्डन में विभिन्न प्रकार के फूल, पेड़-पौधे व दुर्लभ पक्षी भी पाए जाते हैं। इसको देखने के लिए प्रतिदिन लोग आते रहते हैं। यह बहुत ही बड़ा गार्डन है। इस गार्डन में बहुत सी झील भी हैं जिसमें दुर्लभ मछलियां पाई जाती हैं। इस पार्क के वातावरण में शीतलता बनी रहती है।
इन सब पर्यटन स्थल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के और भी प्रमुख मनमोहक पर्यटन स्थल है जैसे कि मेलबोर्न म्यूजियम, फेडरेशन स्क्वायर, ओल्ड मेलबोर्न गाओल, स्प्रिंगब्रुक नेशनल पार्क इत्यादि। ऑस्ट्रेलिया में कई खूबसूरत स्थल स्थित है। हमारे विश्लेषण के अनुसार आप सभी को भी यहां पर घूमने जरूर जाना चाहिए और यहां के मनमोहक नजारों को दिखाने के लिए अपने परिवार को भी साथ घुमाने ले जाएं।