सर्दियों का मौसम जैसे जैसे खत्म होता जा रहा है वैसे ही लोग आने वाली गर्मी से भयभीत होते दिखाई दे रहे हैं, इसमें अगर सबसे ज्यादा परेशान होने वाले लोग, वह हैं जो गर्मियों में मोटरसाइकिल पर सफर करते हैं। तेज धूप हेलमेट पर पड़ते ही पूरा सिर पसीने में तर हो जाता है और रेड लाइट पर रूकना तो जैसे कोई अग्नि परिक्षा हो। लेकिन अब इस गर्मी से घबराने की जरूरत नहीं है हाल ही में फिहर नाम की कंपनी ने एक AC हेलमेट बनाया है। फिहर कंपनी ने इसका नाम FEHER ACH-1 रखा है।
दुनिया का पहला AC हेलमेट
फिहर कंपनी ने दुनिया का पहला AC हेलमेट लॉन्च कर दिया है। आमतौर पर गर्मियों में दो पहिया वाहन पर चलना बेहद मुसीबत भरा हो जाता है, बीते साल तो वैसे भी गर्मी अपने चर्म पर थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस कंपनी ने यह हेलमेट बनाया है ताकि दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न आए। FEHER ACH-1 इस हेलमेट की मदद से न केवल सिर ठंडा रहता है बल्कि यह बाहर की गर्मी के मुताबिक हेलमेट के तापमान को भी नियंत्रित करता है।
हेलमेट में पीछे की साइड लगा है AC
इस हेलमेट का आकार बाकी हेलमेट की तरह ही है बस इसके पीछे एक AC लगा हुआ है। इसके अलावा इस हेलमेट बनाने के लिए एंटी फॉग और एंटी स्क्रेच फाइबर का इस्तेमाल किया गया है, इसकी मदद से किसी भी तरह का कोई स्कैच हेलमेट के ग्लास पर नहीं लगेगा साथ ही एसी की कूलिंग होने के बावजूद भी ग्लास पर फॉग नहीं जमेगी। FEHER ACH-1 आपको बाहर की गर्मी से काफी हद तक राहत देगा, इस पर लगे एसी की वजह से हेलमेट का तापमान बाहर के मुकाबले 10-15 डीग्री तक कम रहेगा।
यह है कीमत
हालांकि बाइक्स के शाकिन कभी इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते की हेलमेट कितना महंगा है और ऐसा इसलिए क्योंकि जो बाइकर्स लाखों रूपए की बाइक खरीद सकते हैं वह हेलमेट के लिए भी अपनी जेब ढीली कर ही देंगे। लेकिन आम आदमी इस हेलमेट को खरीदेगा यह कह पाना मुश्किल है। इसकी कीमत 599 डॉलर रखी गई है अगर भारतीय रुपए के हिसाब से देखें तो यह आपको करीब 40000 रूपए तक का बाजार में मिलेगा।
कैसे काम करता है यह हेलमेट
FEHER ACH-1 के इस हेलमेट को अगर आप खरीदते भी हैं तो इसकी एक खासियत है जो आपको बेहद पसंद आएगी और वह यह है कि इस हेलमेट को आपकी बाइक की बैटरी से कनेक्ट करना होता है। यह काम बैट्री हार्नेस तकनीक से किया जाता है। यानी अगर आपसे कोई हेलमेट ले भी जाए तो भी यह उसके लिए एक साधारण हेलमेट की तरह ही रहेगा।