Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

दिल्ली एनसीआर में बन रही इन बिल्डिंग्स के सामने कुतुब मीनार भी लगेगा छोटा

by Vinay Kumar
639 views

बीते काफी लंबे समय से रियल स्टेट पूरी तरह बदल गया है। पहले जहां लोग एक बेहतर प्लाट या घर की तलाश में रहते थे वहीं आज लोगो की तलाश फ्लैट्स या स्काई विला तक सीमित हो गई है। यही कारण है कि आज डेवलेपर्स ऊंची ऊंची ईमारत बनाने में लगे हैं। आज पूरी दुनिया में सबसे ऊंची ईमारत की बात करें तो वह बुर्ज ख़लीफ़ा है, आज भारत की राजधानी दिल्ली में भी ऐसी ही ऊंची ईमारत बनाने की होड़ लग गई है। दिल्ली में 2025 तक 190 मीटर की ऊंची ईमारत बन कर तैयार हो जाएगी, लेकिन सिर्फ ऐसी ही नहीं है कि सिर्फ यही एक ईमारत है ऐसी कई ईमारत हैं दिल्ली में खड़ी की जा रही हैं। चलिए जानते हैं कौन सी हैं वह ईमारत और किस जगह है स्थित।

स्काई विला

बड़े बड़े बिल्डर्स का पूरा ध्यान अब स्काई विला की ओर डाईवर्ट हो गया है। नोएडा में बन रही सुपर नोवा बिल्डिंग जिसकी ऊंचाई 300 मीटर वह भी अगले साल तक बन कर तैयार हो जाएगी। वही दिल्ली के अंदर रहेजा ग्रुप सेंट्रल दिल्ली में 190 मीटर की रेसिडेंशल बिल्डिंग बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। इस बिल्डिंग की ऊंचाई कुतुब मीनार से लगभग दोगुनी होगी। इसके साथ ही गुरूग्राम में भी रहेजा ग्रुप का एक और प्रोजेक्ट चल रहा है जो दिल्ली की इस 190 मीटर ऊंची लंबी बिल्डिंग को टक्कर देगी।

190 मीटर ऊंचा द लीला स्काई विलाज़

सेंट्रल दिल्ली में बनाई जाने वाली यह 190 मीटर ऊंची बिल्डिंग जिसका नाम द लीला स्काई विलाज होगा। रहेजा ग्रुप के डायरेक्टर नयन रहेजा ने बताया कि इसमें 42 फ्लोर होंगे, यह बिल्डिंग द लीला होटल्स के साथ पटेल नगर में बनाई जाएगी। इसे 2025 तक तैयार किया जाएगा। डायरेक्टर नयन रहेजा ने कहा कि कई बदलावों के चलते अब ऊंची ईमारत बनाने का रास्ता साफ हो गया है, साथ ही उन्होने इसके लाभ भी बताए उन्होने कहा कि जब भी ऐसी बिलडिंग बनती हैं तो संसाधनो का पूरा इस्तेमाल किया जाता है।

सुपर नोवा 300 मीटर

सुपर नोवा नोएडा सेक्टर 94 में बनाई जा रही है इसका कुल क्षेत्रफल 70 लाख स्कुवेयर फुट है। यह भारत का मिक्सड यूज डिवेलमेंट का इंडिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस टावर में 4 प्रोजेक्ट हैं, इनमें शिप्रा टावर भारत में मिक्सड यूज डिवेलपमेंट वाला सबसे ऊंचा टावर है। इसकी ऊंचाई 300 मीटर होगी इसके अलावा इसमें ईस्ट, नोवा और ऐस्ट्रेलिस टावर है। यह अगले साल यानी 2021 तक बन कर तैयार हो जाएगी।

ट्रंप टावर 200 मीटर ऊंचा

गुरूग्राम में M3M ट्रंप टावर बना रहा है जिसकी ऊंचाई 200 मीटर होगी। M3M ग्रुप के डायरेक्टर पंकज बंसल ने कहा की आज के वक्त में स्काईस्क्रैपर्स तो गुरूग्राम की स्काईलाइन की पहचान बन चुकी हैं। इनके साथ लग्जरी और स्टेचर का मामला जुड़ा है। M3M ट्रंप टावर के जरिए गुरूग्राम में स्काईलाइन के साथ लग्जरी का तौहफा भी देना चाहता है। इसे गुरूग्राम के सेक्टर 65 में MEM गोल्फएस्टेट के डिवेलपमेंट के पहले फेज में अंजाम दिया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- कॉमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदते समय यह जरूर जांचे

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment