अंडर-19 वर्ल्ड कप का यह 13वाॅ संस्करण था, जो 9 फरवरी को खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी द्वारा अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल सेंवेस पार्क में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया है। ऐसा पहली बार हुआ है, कि बांग्लादेश भारत को फाइनल में हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है। इस बार का वर्ल्ड कप इसलिए भी खास है क्योंकि बांग्लादेश ने 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता रह चुके भारत को हराया है। बांग्लादेश में टॉस जीतकर बॉलिंग को चुना था। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया। केवल यशस्वी के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। भारत केवल 177 रन पर ही ढेर हो गई।
भारत की गेंदबाजी व बैटिंग का प्रदर्शन
भारत के बैटिंग करने के बाद बॉलिंग का प्रारंभिक प्रदर्शन थोड़ा ठीक लगा। बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी अभिषेक के सामने टिक नहीं पाये। अभिषेक ने 3 विकेट झटक लिए, लेकिन 50 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी अकबर और परवेज के बीच साझेदारी हुई जो टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज यशस्वी ने खत्म कर दी और भारत को एक और जीतने का मौका प्रदान किया। परवेज के आउट होने के बाद ही मौसम में कुछ परिवर्तन हुआ और बारिश होने के कारण इस मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। इसके अलावा हम बात करें बैटिंग की तो भारतीय खिलाड़ी यशस्वी ने 88 रन बनाए व यशस्वी ने लगातार चार मैचों में 50 से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इसके साथ ही यशस्वी प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
बांग्लादेश का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाड़ी अकबर व परवेज ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को रनों में काफी बढ़त दिलाई थी और अंतिम 5 ओवर में 7 रन जीतने के लिए बांग्लादेश की टीम को चाहिए थे। यहां जीतना काफी आसान हो गया था। बांग्लादेश को प्रारंभ में ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश खेल नहीं पाएगी परंतु कुछ ओवर खेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया व परिणाम स्वरूप 3 विकेट से बांग्लादेश विजय हुआ। बांग्लादेश विजय अभियान में सफल हुआ। ऐसा यह पहली बाहर हुआ है, कि उन्होंने सभी मैच जीते व फाइनल में भारत को भी हराकर 22 साल में पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। मैच के अंत में प्लेयर ऑफ द मैच अकबर अली को दिया गया। उन्होंने 43 रन की नाबाद पारी खेली थी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा जीतने वाले देश
अंडर-19 वर्ल्ड कप पहली बार 1988 में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया जिसका पहला विजेता आस्ट्रेलिया था व उपविजेता पाकिस्तान था। सर्वाधिक अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत इसे 4 बार जीत चुका है। 1988 में अंडर-19 वर्ल्ड कप पहली बार खेला गया और पहली बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम थी। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया द्वितीय स्थान पर सबसे अधिक वर्ल्डकप जीतने वाले देशों में आता है। आस्ट्रेलिया ने तीन खिताब जीते हैं। इसके बाद पाकिस्तान का नंबर आता है। इसके अलावा कुछ अन्य देशों ने भी वर्ल्डकप जीता है। बांग्लादेश के इस प्रदर्शन से वहां के क्रिकेट में अवश्य ही उछाल देखने को मिलेगा।