ऑटो एक्सपो 2020 इस वर्ष ग्रेटर नोएडा में हो रहा है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो शो माना जाता है। इसका 2 दिन इवेंट चलता है और बाद में इसे लोगों के लिए खोला जाता है। इस वर्ष कई बड़ी कंपनियों की नई गाड़ियां देखने को मिलेंगी। हमें इस वर्ष कई कंपनियां जैसे ऑडी, बीएमडब्ल्यू, लेक्सिस, वोल्वो, टोयोटा, हौंडा जीप जैसी बड़ी कंपनी देखने को नहीं भी मिलेंगी। हालांकि, इस बार कई नई कंपनी आ रही है जैसे एमजी मोटर्स और चाइना से ग्रेट वॉल मोटर्स। मारुति सुज़ुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (फ्यूचरो- ई) भी पेश करने वाली है। सुजुकी द्वारा दो नई बाइक पेश की गई है और एक स्कूटर भी शामिल है।
टाटा एल्ट्रोज ईवी
टाटा द्वारा इस ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल अल्टोस को पेश किया जाएगा। हाल ही में यह कार लांच की गई थी। अल्टोस टाटा की प्रीमियम हैचबैक है और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है। यह उम्मीद की जा रही है, कि 2019 में यह कार बाजार में उतर जाएगी। फुल चार्जिंग पर यह 300 किलोमीटर तक चल जाती है।
GWM haval concept H
चीन की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी GWM मोटर्स कंपनी लिमिटेड द्वारा अपनी नई गाड़ी haval concept h पेश की गई है। ऑटो एक्सपो में गाड़ी का ग्लोबल प्रेमियर था। कॉन्सेप्ट व्हेकिल की गाड़ी 2025 का विजन लेकर भारत में उतर रही है।
फॉक्सवैगन टाइगुन
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन द्वारा उनकी नई गाड़ी टाइगुन पेश की गई है। यह गाड़ी भारत की कुछ अन्य गाड़ी जैसे हुंडई क्रेटा और किया सेल्यूटो से मुकाबला करेगी। ऑटो एक्सपो में कई कंपनियां भारत के बाजार में अपनी बढ़त को देखते हुए नई गाड़ियां उतार रही हैं।
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी
हमारे देश की प्रतिष्ठित एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा द्वारा उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ी ई-केयूवी 100 को पेश किया गया। इस गाड़ी में 40 किलोवाट की मोटर लगाई गई है और इसे सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी कहा जा रहा है।
किया सोनेट
किया मोटर्स के द्वारा उनकी सब कॉन्पैक्ट एसयूवी गाड़ी किया सोनेट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। किया मोटर्स की यह नई गाड़ी है और उन्होंने कहा कि यह सबसे पहले भारत की सड़कों पर नजर आएगी। भारत की सड़कों पर यह कुछ अन्य गाड़ियों से मुकाबला करेगी जैसे हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सोन, मारुति ब्रेजा आदि।
महिंद्रा की एटम
महिंद्रा एंड महिंद्रा के द्वारा उनकी इलेक्ट्रिक क्वॉड्रीसाइकिल पेश की गई। यह कंपनी का प्रोडक्शन मॉडल है, जो बाजार में उतारा जाएगा। इसको सबसे पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में लाया गया था।
टाटा की टाटा एल्ट्रोज
टाटा ने हाल ही में आई अपनी टाटा अल्टरोज गाड़ी को पेश किया है। यह गाड़ी सब 4 सीटर हैचबैक गाड़ी है। इसे सेफ्टी के मामले में फाइव स्टार दिए गए हैं और यह भारत की सबसे सेफेस्ट गाड़ी भी बन गई है। कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से लांच पहले ही कर दिया है और इसके एडवर्टाइजमेंट भी टीवी में आने शुरू हो गए हैं। गाड़ी में कई शानदार फीचर्स है जैसे गाड़ी के दरवाजे 90 डिग्री कोण पर खुल जाते हैं। इसकी वजह से लोगों को निकलने और आने में दिक्कत नहीं आती है।