Thursday, April 3, 2025
hi Hindi

बेस्ट प्लेयर का ख़िताब मिला Cristiano Ronaldo को!

by Anuj Pal
356 views

पुर्तगाल के स्टार फुटबालर Cristiano Ronaldo ने 2019 का समापन दुबई ग्लोब सॉकर अवार्ड्स में वेस्ट मेन प्लेअर अवार्ड के साथ किया| रोनाल्डो को इस साल बालोन डी ओर पुरस्कार नहीं मिल सका था| वह लियोनेल मेसी से पीछे रहे थे| मेसी ने यह पुरस्कार रिकॉर्ड छठी बार जीता था| 34 साल के रोनाल्डो ने यह पुरस्कार पाने के बाद ट्वीट किया| उन्‍होंने लिखा, “ग्लोब सॉकर अवार्ड एक से अधिक बार पाकर खुश हूं| यह मेरे लिए काफी भावनात्मक पल है और मैं यह पुरस्कार अपने परिवार के साथ शेयर करना चाहता हूं| आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद दुबई| फिर जल्द मिलेंगे|”

गौरतलब है क‍ि हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा था क‍ि फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद वह एक्टिंग के क्षेत्र में में हाथ आजमाना चाहते हैं| दुबई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंच रोनाल्डो ने कहा, “मैंने अपने लिए कुछ लक्ष्य तय किए हैं और उनमें से एक है, फिल्मों में काम करना| ”

इटली के फुटबॉल क्लब जुवेंट्स के लिए खेलने वाले दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक रोनाल्डो ने कहा कि वह अभी कुछ समय तक खेलना चाहते हैं और फिर फुटबॉल को अलविदा कहने के बाद वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं| रोनाल्डो ने 2018 में जुवेंट्स के साथ करार से पहले स्पेनिश क्लब रीयल मेड्रिड के साथ तीन बार चैम्पियंस लीग खिताब जीता| वह पांच बार बालोन डी’ ओर पुरस्कार जीत चुके हैं|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment