Friday, November 15, 2024
hi Hindi
ind vs nz

क्या भारत ले पाएगा न्यूजीलैंड से हार का बदला

by Vinay Kumar
889 views

साल 2020 की दमदार शुरूआत करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड को मात देने निकल चुकी है। भारत ने इस साल दो घरेलू सीरीज खेली थी, जिसमें पहले श्रीलंका को टी-20 श्रृंखला में 2-0 से मात दी, वहीं एक दिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी देकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। भारत इस साल पहली बार विदेशी सर जमीन पर खेलने जा रहा है। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20, एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला खेली जाने वाली है।

सेमीफाइनल की हार का बदला

शायद आपको याद हो कि भारतीय टीम बीते साल विश्वकप से न्यूजीलैंड से मात खा कर बाहर हो गई थी। जिसके बाद भारत का तीसरी बार विश्व विजेता बनने का ख्वाब चकनाचूर हो गया था। अब देखना यही होगा कि क्या भारत न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर शिकस्त दे पाएगी या फिर उन्हे हार का सामना करना पड़ेगा।

न्यूजीलैंड में जीता है केवल एक मैच

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड टी-20 में अब तक 5 बार आमने सामने हुई है जिसमें मेजबान न्यजीलैंड ने भारत को केवल एक ही मैच जीतने दिया है, बचे हुए 4 मैचों में भारतीय टीम को मुह की खानी पड़ी है।

इस दौरे पर 5 टी -20 मैच, 3 एकदिवसीय और दो टेस्ट खेले जाने हैं। इस दौरे की शुरूआत टी-20 श्रृंखला से की जाएगी।

20 सीरीज

24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला T20(ऑकलैंड)
26 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा T20(ऑकलैंड)
29 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा T20(हेमिल्टन)
31 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा T20(वेलिंग्टन)
2 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पांचवां T20(मॉन्गनुई)

वनडे सीरीज

5 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे(हेमिल्टन)
8 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे (ऑकलैंड)
11 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे(मॉन्गनुई)

टेस्ट सीरीज

21 से 25 फरवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट(वेलिंग्टन)
29 फरवरी से 4 मार्च, Ind vs NZ, दूसरी टेस्ट(क्राइस्टचर्च)

इसलिए अहम होगा यहा दौरा

क्रिकेट जानकारों की माने तो या दौरा भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम होगा क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप खेला जाना है। इतना लम्बा समय बीताने के बाद भारतीय टीम विदेशी जमीन पर खेलने की आदि हो जाएगी और वह अपने खेल को बेहतर तरीके से निखार पाएगी। आपको बता दे कि टी-20 विश्व कप इस साल यानी 2020 में अक्टूबर महीने में शुरू हो जाएगा

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment