Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

अगर आप अपने गमों को भुलाना चाहते हैं तो, यहाँ बिताएं अपनी शामें

by Anuj Pal
224 views

आमतौर पर हम सभी को प्रकृति के करीब रहना पसंद होता है। हम सभी को प्राकृतिक नजारों के बीच एक अलग सुकून और शांति का अहसास होता है फिर बात अगर सनसेट यानी कि सूर्यास्त देखने की हो तो बात ही क्या है। अपनी आंखों के आगे धीरे-धीरे सूरज को छिपते हुए देखना एक अलग ही दुनिया में लेकर जाता है। इस वक्त में निश्चित तौर पर आप सारी तकलीफ भूलकर इन नजारों में गुम हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको देश में स्थित वो 5 खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का सनसेट देखने के लिए आप टूर प्लान कर सकते हैं।

ताजमहल, आगरा:Image result for ताजमहल, आगरा: 

दुनिया के सात अजूबों में शामिल और प्यार की निशानी ताजमहल के बैकग्राउंड से सूरज को उगते और डूबते देखने का नजारा ही कुछ और है। सनराइज और सनसेट के वक्त भी ताजमहज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में यहां वक्त बिताना भी अपने आप में बेहद सुकून देता है।

वाराणसी, यूपीRelated image

वाराणसी यानी कि बनारस शहर को वैसे भी आध्यात्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है लेकिन यहां के घाट से गंगा नदी के बीच से सूरज को उगते और डूबते देखना भी एक बेहतरीन नजारा है और यह शहर भारत के मस्ट विजिट प्लेसेज में से एक है।

कन्याकुमारी:

Image result for कन्याकुमारी

देश के सबसे आखिरी छोर पर स्थित कन्याकुमारी देश की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं। यहां के विवेकानंद रॉक के पास हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के मिलन के बीच सूरज को उगते और डूबते देखना अपने आप में सबसे अद्भुत नजारा है। यहां पर सनराइज पॉइंट और सनसेट पॉइंट है। इस दृश्य को देखने के लिए अलग-अलग शहरों से फोटोग्राफर आते हैं।

जोइदा, कर्नाटक:

Image result for joida karnataka tourist destinationकर्नाटक के जोइदा के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा यहां शाम के वक्त डूबते सूरज को देखने का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है। लोग यहां दूर-दराज से खूबसूरत और प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए आते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment