भारतीय बाजार में इस साल यानी 2020 में यामाहा कंपनी अपनी एक दमदार बाइक के साथ युवाओं को लुभाने का काम कर सकती है। बीते कई सालों से स्पोर्टस बाइक में युवाओ का रुझान कही अधिक बढ़ गया है, यही कारण है कि आज देश में केटिएम, हायोसंग नाम की कंपनी भी अपनी मोटरसाइकिल की बिक्री में तेजी लाती दिखाई दे रही है। यही देखते हुए यामाहा अपनी YZF-R3 बाइक का स्ट्रीटफाइटर वर्जन एमटी -03 लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक की सीधी टक्कर कावासाकी Z250, बैनीली टीएंटी 300 और केटिएम 390 से होगी।
यह होंगी खासियत
यामाहा की एमटी-03 321 सीसी में लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 30.9 केडब्ल्यू तक की पावर और 29.6 एनएम तक टार्क पैदा कर सकता है। यह बाइक 1380 मीमी व्हीलबेस के साथ 160 मिमी की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ आती है। 168 किग्राम की इस बाइक में 14 लीटर की फ्यूल कैपीसीटी दी जाएगी।
यह हो सकती है कीमत
बताया जा रहा है कि यामाहा अपनी इस बाइक को फरवरी 2020 तक बाजार में ला सकता है। कहा जा रहा है कि यह बाइक भारत में ही असेंबल की जाएगी, जिसके कारण इसकी कीमत थोड़ी कम जरूर हो सकती है। एमटी -03 कीमत 280000 से 330000 तक हो सकती है।
बाकी कंपनियों को हो सकता है नुकसान
बात करें यामाहा के पुराने रिकॉर्ड की तो वह काफी शानदार रहा है लेकिन क्या इस बार वह केटीएम और बैनीली जैसी दिग्गज कंपनियों को उन्ही के सेक्टर में टक्कर दे पाएगी यह देखना होगा, लेकिन इस बाइक के लॉन्च होने से बाकी कंपनियों को थोड़ा नुकसान तो उठाना पड़ सकता है।