अब आपको आपके पंसदीदा चैनल पहले से कम दाम पर मिलेंगे| टेलीकॉम रेगुलेट्री अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने इसके लिए नई टैरिफ पॉलिसी जारी की है| नए नियम एक मार्च से लागू होंगे. ट्राई चेयरमैन डॉ. आर एस शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी|
अब केबल टीवी चेनल पहले से सस्ते दामों पर ग्राहकों को मिलेंगे| ट्राई चेयरमैन डॉ. आर एस शर्मा ने बताया कि “नई नीति के तहत किसी भी चैनल की कीमत 12 रुपये से ज्यादा नहीं होगी| अभी तक चैनल कीमत 19 रुपये तक थी, जिसे घटाकर 12 रुपये कर दिया गया है|”
यही नहीं, पहले 130 रुपये में 100 चैनल मिलते थे| जिसे ट्राई ने बढ़ाकर 200 चैनल कर दिए हैं| वहीं प्रसार भारती के चैनल्स को इसमें शामिल नहीं किया गया है क्योंकि ये चैनल सभी को दिखाने ही होंगे| हालांकि ट्राई ने इन आरोपों का भी जवाब दिया कि हम कतई चैनल की कीमतों को रेगूलेट नहीं कर रहे हैं, बल्कि कुछ चैनल्स की कीमतें 100 से 200 फीसदी तक बढ़ा दिया था| लिहाजा नए नियम बनाने की जरुरत पड़ी|
अच्छी बात ये है कि नए नियमों के तहत उन घरों का भी ख्याल रखा गया है जहां एक से ज्यादा टीवी हैं| इसके लिए नई नीति के तहत पहले कनेक्शन के लिए तो आपको 130 रुपये देने होंगे पर उसके बाद हर एक महीने की कीमत पहले कनेक्शन के 40 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती| नए नियमों को लागू करने के पीछे ट्राई ने साफ किया है कि “हमारा मकसद आम उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा पहुंचाना और स्टेकहॉल्डर्स का भी ख्याल रखना है|”
Dr RS Sharma, TRAI Chairman: Earlier, some of the broadcasters who were selling the same channels at Rs 5, increased its price to Rs 19. The SD or HD both which obviously were priced differently became Rs 19. So the consumer's choice was distorted. (2/2) https://t.co/npBgDntVm1
— ANI (@ANI) January 13, 2020