Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

2020 में एक ही दिन परदे पे रिलीज़ होगी भाईजान और अक्षय कुमार की फिल्म

by Anuj Pal
483 views

साल 2019 ख़त्म हो रहा है और 2020 की तैयारी में हम सभी व्यस्त हैं। नए साल में क्या नया होगा, क्या पुराना ही आगे चलता जाएगा ये तो वक़्त ही बताएगा। वैसे 2020 में हम सभी बॉलीवुड से कुछ अच्छी कहानियों और बेहतरीन एक्टिंग वाली फिल्मों की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

2020 में कब और कौन सी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, इसकी लिस्ट कोई छुपी हुई नहीं है। दिसंबर 2020 तक हम सिनेमाघरों में क्या देखेंगे और क्या देखने के लिए अभी हमें और इंतज़ार करना पड़ेगा, ये तो साफ़ है। लेकिन इस साल कुछ बड़े सितारे एक-दूसरे से टकरा सकते हैं।

अरे घबराइए नहीं, ये टक्कर किसी रिंग में होने वाली फाइट नहीं होगी, बल्कि ये टक्कर है उनकी फ़िल्म्स की रिलीज़ डेट की। वैसे तो हमने पिछले कई सालों में ये देखा ही है कि बड़े सेलेब्स एक-दूसरे के साथ अपनी फ़िल्म रिलीज़ नहीं करते। ज़रुरत पड़ने पर अपनी फ़िल्म की रिलीज़ कुछ हफ़्ते पहले या बाद की रख लेते हैं। लेकिन इस साल फैन्स को भी अग्निपरीक्षा का सामना करना पड़ सकता है जब एक ही दिन में उनके दो फेवरेट्स की फ़िल्म रिलीज़ हो रही होगी।

चलिए, आपको बताते हैं इस साल अक्षय और सलमान की कौन फ़िल्में आमने-सामने होंगी और किस-किस की फ़िल्में भिड़ने वाली हैं।

छपाक और तानाजी (10 जनवरी 2020)

मेघना गुलज़ार की फ़िल्म ‘छपाक’ जिसमें दीपिका पादुकोण मेन रोल में होंगी, साल की पहली बड़ी रिलीज़ होगी। ये फ़िल्म एक असल कहानी से प्रेरित है जिसमें दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं। इस फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान दीपिका भावुक हो गई थी। फ़िल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी होंगे।

इसी दिन अजय देवगन और काजोल एकसाथ बड़े परदे पर कमबैक करेंगे। डायरेक्टर ओम राउत की फ़िल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरिअर’ भी 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में सैफ़ अली खान भी एक बेहतरीन भूमिका में नज़र आएंगे।

राधे और लक्ष्मी बॉम्ब (ईद रिलीज़)      

सलमान खान ने अपनी एक बड़ी फ़िल्म ‘दबंग 3’ क्रिसमस पर रिलीज़ की तो दर्शकों को लगा कि 2020 की ईद भाई की फ़िल्म के बिना सूनी जाएगी! लेकिन सलमान अपने फैंस को कभी नाराज़ नहीं करते। उन्होंने ईद के लिए ‘राधे’ का ट्रम्प कार्ड बचाए  रखा है। इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं प्रभुदेवा। सलमान के साथ इस फिल्म में होंगी दिशा पाटनी। अब राधे भैया अपना जलवा एकबार फिर बिखेर पाएंगे या नहीं, ये पता चलेगा इस बार ईद पर।

ईद पर ही अक्षय कुमार लेकर आ रहे हैं अभी तक का अपना सबसे चैलेंजिंग रोल। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय एक महिला की भूमिका में होंगे। फ़िल्म में उनके साथ होंगी कियारा अडवाणी। दर्शकों को अक्षय का ये रूप देखने के लिए इस ईद सिनेमाघरों का रुख करना ही पड़ेगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment