Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

जानिये इस साल कौन-कौन से स्मार्ट फ़ोन्स ने सबसे ज्यादा बिजनेस किया

by Anuj Pal
247 views

टेक्नोलॉजी के दौर में भारत भी देश का नंबर वन होने की ओर अग्रसर है, भारत दुनिया का सबसे बड़ा मार्किट है| अगर हम आपसे इस साल आपके हिसाब से सबसे बढ़िया ब्रांड कौन सा है तो शायद आप वही बतायेंगे जो आपने खरीदा होगा, लेकिन हम आपको बतायेंगे की 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाला कौन सा स्मार्टफ़ोन रहा|

2019 में आईफोन एक्स-आर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| क्वाटर-3 में ये फोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया| सैमसंग, ओप्पो, शाओमी ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया| चलिए आपको दुनिया के कुछ बेहतरीन फोन के बारे में बताते हैं|

2018 में आईफोन एक्स-आर लॉन्च किया गया था जिसे किफायती आईफोन बताया गया था| शुरुआत में तो ये आईफोन कम बिका था लेकिन धीरे-धीरे इस फोन ने दुनियाभर की मार्केट में अपने पैर जमा लिए|

7990 रुपये वाला सैमसंग ए-10 फरवरी 2019 में लॉन्च हुआ था| इस फोन में Exynos 7884 प्रोसेसर और दो जीबी रैम दी गई थी|

अब बात 17990 वाले सैमसंग गैलेक्सी ए50 की जिसमें तीन कैमरे का सेटअप दिया गया था. ये फोन दुनिया में तीसरा सबसे अधिक बिकने वाला फोन बना|

11990 वाला ओप्पो ए9 भी काफी धूम मचाए रहा| ये एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है जो दो कैमरा सेटअप वाला है. इसमें 4 जीबी रैम और 6.5 इंच डिस्प्ले है|

64900 की कीमत वाले आईफोन 11 को 2019 का सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाला फोन बताया जा रहा है| बिक्री के मामले में दुनिया में इसका नंबर 5वां रहा|

11990 की कीमत वाला ओप्पो ए5एस इस लिस्ट में ओप्पो का दूसरा फोन है| ये भी एक एंट्री लेवल फोन था जिसे चाइना की ओप्पो कंपनी ने बनाया था|

11490 रुपये वाला सैमसंग गैलेक्सी ए-20 इस लिस्ट में सैमसंग का तीसरा फोन है| ये फोन बजट सीरीज का फोन है|

10990 वाला ओप्पो ए-5 वैसे तो बजट फोन है लेकिन इसमें 4 कैमरा सेटअप दिया गया है|

4999 की कीमत वाला शाओमी 7ए इस लिस्ट में कंपनी का एकमात्र फोन है| ये फोन एक एंट्री लेवल फोन है|

हुवाई पी30 इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था| इसके साथ पी30 प्रो और पी30 लाइट भी लॉन्च किए गए थे|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment