वरुण एरोन, राहुल द्रविड़, गांगुली, अनिल कुम्बले, गुलाबी गेंद, इंडियन क्रिकेट टीम
क्रिकेट की दुनिया पहले के मुक़ाबले रंगीन हो गयी है चाहे वो खिलाड़ियों के न्यू स्टाइल हों या फिर उनकी बढ़ती पब्लिसिटी। क्रिकेट में आए दिन नए-नए नियमों का इजात होता रहता है। दरअसल हाल ही में गुलाबी गेंद का भी इजात हुआ है। ईडन गार्डन में प्रयोग होने वाली गुलाबी गेंदे यूँ ही नही तैयार की गई हैं। इस गेंद के निर्माण के पीछे सैकड़ों टेस्ट मैच का अनुभव रखने वाले क्रिकेटरों का दिमाग लगा है।
गुलाबी गेंद की निर्माता कंपनी एसजी ने यह गेंद बनाने के दौरान सौ से अधिक टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटरों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ के अनुभव का इस्तेमाल किया। साथ ही पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से लंबी बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया। कमपनी के एमडी पारस आनंद ने कहा ये एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा देश व विदेशों में खेले जाने मैचों को लेकर।
गुलाबी गेंद से मैच होने का लोग भी इंतेज़ार कर रहे है वो जल्द ही पूरा होगा। ये गेंद काफी अलग है इस गेंद से टेस्ट मैच ही खेलें जाएंगे।
भुवनेश्वर कुमार और वरुण एरोन से भी निर्माण को लेकर बात की और उन्होंने भी अपने अनुभव का इस्तेमाल किया है । इन लोगों ने निर्माता कंपनी को अहम सलाह दी।