अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर हाउसफुल 4 ने दिवाली के मौके पर काफी धमाकेदार कमाई कि है। हाउसफुल 4 की वजह से फिल्म सांड की आंख और मेड इन चाइना को कमाई के मामले में काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ‘हाउसफुल 4’ ने 12.5 से 13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
बता दें कि इस हिसाब से फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों के अंदर ही 49 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4 ने पहले दिन 19 से 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसके बाद से ही फिल्म को लेकर यह बात कही जा रही थी कि हाउसफुल सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हाउसफुल 4 ने की है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ ‘हाउसफुल 4’ फिल्म समीक्षकों का जीतने में कामयाब नहीं रही।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म को केवल डेढ़ स्टार तो दिए ही हैं, साथ ही साथ इस फिल्म को ‘हाउसफुल’ सीरीज की सबसे असफल और कहानी के हिसाब से कमजोर फिल्म बता रहे हैं। बताई है। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए कहा कि फिल्म, लोगों को हंसाने भरसक प्रयास करती है, लेकिन इसका खराब डायरेक्शन और ओवर द टॉप परफॉर्मेंस फिल्म को असफलता तक ले गया।
बताते चलें कि फिल्म हाउसफुल 4′ पूरी कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन किसी कारण वह एक दूसरे से अलग हो जाते हैं। 600 सौ साल बाद तीनों जोड़े का पुनर्जन्म होता है।