Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

परिणीति चोपड़ा कर रही हैं सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए कड़ी मेहनत, शेयर की तस्वीर

by Yogita Chauhan
213 views

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिलहाल सायना नेहवाल पर बन रही फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं। इस पर बैडमिंटन स्टार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पर्दे पर परिणीति को बेस्ट एथलीट के रूप में देखने का वह और इंतजार नहीं कर सकती हैं। परिणीति ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने बैडमिंटन प्रैक्टिस सेशन की एक तस्वीर साझा की। इसमें वह किसी बैडमिंटन कोर्ट में बैठकर अपना पसीना पोंछते हुए नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में परिणीति ने लिखा, “मैं। पूरा दिन, हर रोज, आजकल।”

View this post on Instagram

Me. All day everyday nowadays🏸

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

परिणीति द्वारा साझा की गई इस तस्वीर के कमेंट सेक्शन में साइना ने उनकी सराहना करते हुए लिखा, “गजब लग रही हो।”

parineeti chopra 1570178523

इसके बाद साइना ने लिखा, “हम सभी स्क्रीन पर एक बेस्ट एथलीट के रूप में तुम्हें देखने का इंतजार कर रहे हैं और मैं निश्चित हूं कि तुम सही दिशा में हो।”

फिल्म से संबंधित किसी भी और जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment