Friday, November 15, 2024
hi Hindi

गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल को मिला बॉलीवुड से ऑफर, हिमेश रेशमिया के साथ गाया गाना

by Yogita Chauhan
1k views

रानू मंडल याद हैं आपको… हाल ही में कोलकाता रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाने वाली रानू का गाना जिसने भी सुना उसके मुंह से यही निकला काश कोई इन्हें फिल्म में गाने का मौका दे दे। कोलकाता स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू अब सच में फिल्मों में गाएंगी। उनके लिए दुआ करने वालों की दुआ कुबूल हो गई है। सिंगर, एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में गाने का मौका दिया है।

रानू मंडल इस फिल्म में तेरी मेरी कहानी… गाना गाएंगी। रानू के साथ हिमेश रेशमिया भी ये गाना गाएंगे। सोशल मीडिया पर दोनों का गाना गाते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आप भी सुनिए और अगर आपकी आंखों में खुशी के आंसू निकल आएं तो पोंछ लीजिएगा और मुस्कुराने का मन करे तो मुस्कुरा लीजिएगा। क्योंकि ऐसे मौके कम ही मिलते हैं।

हाल ही में रानू का मेकओवर भी किया गया था, जिसके बाद उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था।

रानू मंडल

वीडियो वायरल होने के बाद रानू से कई संगीतकार और प्रोड्यूसर को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही रानू को कई स्टेज शो करने के ऑफर भी मिले है। लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश रानू के फेवरेट सिंगर्स हैं। अब सुनिए वो गाना जिसे गाकर रानू देशभर में मशहूर हो गई हैं।

What a voice unbelieveableUploaded #krishaandaszubu

Posted by BarpetaTown The place of peace on Monday, August 5, 2019

आपको बता दें कि रानू की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रानू को अपनी 10 से बिछड़ी अपनी बेटी मिल गई। रानू की बेटी ने घर पर आकर उनसे मुलाकात की। इस पर रानू ने कहा- “ये मेरा दूसरा जन्म है और मैं इसे बेहतर बनाने की हर तरह से कोशिश करूंगी।” बता दें कि रानू का 2 मिनट का यह वीडियो पश्चिम बंगाल के नाडिया जिले के राणाघाट स्टेशन पर एक यात्री अतिंद्र चक्रवर्ती ने रिकॉर्ड किया था। जब इस यात्री के द्वारा यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तब से रानू सुपरस्टार बन गई है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment