Thursday, November 14, 2024
hi Hindi

Janmashtami Recipe: इस बार जन्माष्टमी पर बनाएं मिगी पाग, जानें इसे बनाने की सिंपल विधि

by Yogita Chauhan
551 views

Janmashtami  Recipe: मिगी पाग जन्माष्टमी में मनाई जानी वाली एक रेसिपी है। जिसे बहुत ही कम घी में बनाया जाता है। इसे आप आसानी से 1 माह तक स्टोर करके रख सकते है। यह सिर्फ खरबूजे के बीज (MaskMelon Seeds) से बनाई जाती है। जानें मिगी पाग बनाने कि सिंपल विधि। इस रेसिपी को कान्हा के जन्मदिन पर बनाकर उन्हें भोग लगाना शुभ माना जाता है।

सामग्री

1 चम्मच घी
1 कप चीनी
2-3 कप पानी

ऐसे बनाएं खरबूजे के बीज की बर्फी
सबसे पहले एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने पर इसमें बीज डालकर फ्राई कर लीजिए। जब यह गुलाबी हो जाए तो एक प्लेट में निकाल लें।

एक इसी कढ़ाई में चाशनी तैयार करने के लिए शक्कर और पानी डालकर गर्म करें। अब इसे 1 तार की चाशनी तैयार करें। इसके लिए पानी औऱ चीनी को उबलने दें। 5-6 मिनट उबलने के बाद 2 अंगुलियों में चिपका इसे खोले। अगर एक तार बन रहा है तो आपकी चाशनी बनकर तैयार है। अब इसमें बीज डालकर मिलाते रहें। जब तक कि चाशनी और बीज अच्छी तरह से मिल न जाए।

अब एक थाली में थोड़ा सा घी लगाकर कढ़ाई से धीरे-धीरे मिश्रण पलट लें। अब इसे 15-20 मिनट ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में इसे काट लें।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment