Friday, November 22, 2024
hi Hindi

हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक है ये रोग, जानें लक्षण और ट्रीटमेंट

by Yogita Chauhan
284 views

आज के भागदौड़ भरी लाइफ में दिल संबंघी बीमारियों की वजह से मरने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। आम आदमी से लेकर राजनेता और अभिनेता भी इस बीमारी से नहीं बच पा रहे हैं। हाल में ही देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन भी कार्डियक अरेस्ट के कारण ही हुआ। यह रोग भी हार्ट अटैक का ही एक भाग है। इसके अलावा भी कई हार्ट संबंधी ऐसी बीमारी है। जिसके बारे में शायद ही किसी को पता है। इस बीमारी का नाम है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम जोकि हार्ट अटैक से भी ज्यादा खतरनाक रोग माना जाता है। इस रोग में अगर तुरंत डॉक्टर से संपर्क नहीं किया तो आपकी जान पर बन सकती है। जानें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के बारे में सबकुछ।

क्या है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम?

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के लक्षण

  1. सीने में दर्द, जलन या फिर प्रेशर पड़ना।
  2. दर्द अचानक से सीने से होते हुए कंधा, आर्म्स, बैक, गर्दन और दोढ़ी तक पहुंच जाना।
  3. सांस लेने में समस्या
  4. उल्टी होना
  5. अचानक से खूब पसीना निकलना
  6. चक्कर आना या बेहोश हो जाना

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का ट्रीटमेंट
अगर आपको इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखें तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। जिसके बाद आफ ECG, ब्लड टेस्ट, कार्डिएक परफ्यूजन स्कैन तुरंत कराए।
अपनी डाइट में ऐसी चीजें शामिल करें जिनमे अधिक मात्रा में प्रोटीन हो। इसके लिए आप दूध, अंडा, पनीर आदि खा सकते है।
इसके साथ ही जंक फूड, ऑयली फूड, एल्कोहॉल, स्मोकिंग आदि से कोसों दूर रहना चाहिए।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment