Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

Vastu tips: Birth Date के हिसाब से इस दिशा में रखें ये खास चीज, फिर देखें कैसे बनते है बिगड़े हुए काम

by Yogita Chauhan
264 views

वास्तु शास्त्र और मूलांक का संबंध बहतु ही खास होता है। जन्म की तारीख से आप अपना मूलांक निकालकर अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं। इसी क्रम में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें किस मूंलाक वाले को किस दिशा में क्या रखना चाहिए।

आचार्य इंदु प्रकाश से जानें किस अंक वाले जातक को किस दिशा में क्या रखना चाहिए। मूलांक 1 वाले लोगों वाले जातकों का ग्रह सूर्य होता है और इसीलिए पूर्व दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है । एक मूलांक वाले जातकों को घर की पूर्व दिशा में बांसुरी रखनी चाहिए। 2 मूलांक वाले जातकों का ग्रह चन्द्रमा होता है और इसीलिए उत्तर-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है , इन्हे घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में सफेद रंग का कोई अच्छा-सा शो-पीस रखना चाहिए. 3 मूलांक वाले जातकों का ग्रह बृहस्पति होता है और उत्तर-पूर्व दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए 3 मूलांक वालों को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राक्ष रखना चाहिए। वहीं चार मूलांक वाले लोगों को किस दिशा में क्या रखना चाहिए। इस बारे में जानने के लिए 22 अगस्त की खबर को जरूर पढ़ें।

ऐसे निकाले अपना मूलांक

अगर आप अपना मूलांक जानते हैं तो ठीक लेकिन अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते है कि मूलांक कैसे निकालें। इसके लिए आपको अपने जन्म की तारीख ज्ञात होनी चाहिए। मान लीजिए, आपके जन्म की तारीख 11 है तो आपका मूलांक होगा 1+1, यानि दो। अगर आपके जन्म की तारीख 29 है तो आपका मूलांक 2+9, यानि 11 होगा लेकिन दो अंक आने पर फिर से अंकों को आपस में जोड़ दिया जाता है। इस लिहाज़ से आपका मूलांक होगा 2। आप भी अपना मूलांक ज्ञात कीजिए। आपको बता दें कि मूलांक 1 से लेकर 9 तक होते है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment