Friday, November 22, 2024
hi Hindi

South Famous Dish : अप्पम बनाने की रेस्पी

by Pratibha Tripathi
246 views

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 3 – 4
समय : 25 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री
1 कप चावल
2 कप नारियल, कद्दूकस किया हुआ
3 टेबलस्पून चीनी
1/2 टीस्पून खमीर (ईस्ट)
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

विधि
– सबसे पहले एक बाउल में चावल और नारियल को 6-7 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
– फिर इसमें नमक और चीनीर डालकर मिक्सर में पीस लें.
– अब इसमें ईस्ट डालकर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें.
– अब इसे एक और बार मिक्सर में पीस लें और 4-5 घंटे के लिए ढककर रख दें.
– अब एक पैन में थोड़ा सा तेल लगाकर पैन गरम करें.
– पैन के गरम होते ही इसमें एक कड़छी मिश्रण डालें और फैला लें.
– अप्पम के एक तरफ से सिक जाने के बाद इसे पलटकर दूसरे साइड से भी सेंक लें.
– तैयार है अप्पम. इसे सर्विंग प्लेट पर निकालकर सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment