Friday, November 22, 2024
hi Hindi

कोकोनट सूप बनाने की सबसे आसान और सही विधि

by Yogita Chauhan
376 views

कोकोनट मिल्क सूप ज्यादा मशरूम और वेजिटेबल स्टॉक से बनाया जाता है. अदरक-लहसुन की वजह से यह हेल्थ के लिहाज से अच्छा माना जाता है. अगर आपके पास ऑलिव ऑयल है तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. साधारण तेल में सूप न बनाएं. इस रेसिपी में हमने बटर का इस्तेमाल किया है.

आवश्यक सामग्री

1/2 छोटा प्याज, बारीक काट लें
1/4 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
1 कप मशरूम, कटी हुई
1 कप गाजर लंबे टुकड़ों में कटी हुई
1/2 टीस्पून अदरक का पेस्ट
1 टीस्पून चीनी
1/2 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
1/2 टीस्पून सोया सॉस
1/4 टीस्पून लेमन जेस्ट
3 कप वेजिटेबल स्टॉक
2 कप कोकोनट मिल्क
थोड़ी-सी धनियापत्ती
नींबू के टुकड़े
2 टीस्पून बटर/ऑलिव ऑयल
एक बर्तन

विधि

– एक बर्तन में बटर/तेल गर्म करें.
– जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, लहसुन, अदरक का पेस्ट और मशरूम डालकर 7-8 मिनट तक पकाएं.
– इसके बाद सब्जियों पर बाकी हुई चीजें डालकर अच्छी तरह मिला लें. – 15-20 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने दें. इसे बीच-बीच में चलाते रहें.
– जब सूप में बढ़िया उबाल आ जाए और यह पक जाए तो इसमें आंच से उतार लें.
– सर्विंग बाउल में निकालें और नींबू का रस और नमक के साथ सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment