Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

आज बताऐगें रात में क्यों नहीं खाने चाहिए खट्टे फल

by Pratibha Tripathi
174 views

क्या आप जानते हैं कि अगर फलो को सही समय पर नहीं खाया जाता है तो इसका असर उल्टा भी हो सकता है यानी फायदा नहीं बल्कि नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए हम आपको बताते हैं कि क्यों दी जाती है रात में खट्टे फल न खाने की सलाह.

– खट्टे फल अम्‍लीय यानी एसिडिक होते हैं. और इन्हें रात में सोने से पहले खाने से एसिडिटी हो सकती है.
– रात में खट्टे फल खाकर सोने से खांसी और गले में दर्द की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
– खांसी के चलते कफ भी बनने लगता है.
– रात में विटामिन C ए सेवन से नींद भी उड़ जाती है.
– रात में खट्टे फल खाने से यह वजन कम करने में भी बाधा बनता है. ऐसा करने से शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाती है और इससे वजन कम नहीं हो पाता है.
– आयुर्वेद के अनुसार तीन मूल दोष होते हैं जैसे वात, पित्त और कफ. रात को खट्टे फलों के सेवन से वात दोष बढ़ सकता है.

जाने क्या कहना है हेल्थ एक्सपर्ट्स का:
– रात को सोने से पहले कुछ भी नहीं खाना चाह‍िए.
– इससे सोने में बेचैनी होती है.
– खाना भी सही ढंग से नहीं पचता है और अपच, एसिडिटी की शिकायत बनी रहती है.
– वजन बढ़ने की पूरी-पूरी संभावना रहती है.
– फल खाने का सही समय दोपहर का ही होता है. देर शाम कोई भी फल खाना सेहतमंद नहीं होता है.
– सोने के लगभग 2-3 घंटे पहले ही डिनर कर लेना चाहिए.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment