Friday, November 22, 2024
hi Hindi

घर में ऐसे बनाइए असम की तिल का पीठा

by Pratibha Tripathi
953 views

आज आपको बतायेगें असम का तिल पीठा.. इसे खासतौर पर कुछ मौको पर बनाया जाता है.

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री
तीन कप गीले चावल
गुड़ 200 ग्राम
एक छोटी कटोरी काले तिल
चार कप पानी

विधि
– पीठा बनाने के लिए सबसे पहले चावल को रातभर पानी में भिगोकर रख दें.
– फिर सुबह इसका पानी निकालकर चावल पीस लें.
– मीडियम आंच में एक पैन गरम कर तिल भून लें और आंच बंद कर दें.
– ठंडा होने पर तिल को हाथ से रगड़कर इनके छिलके निकाल दें.
– गुड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और इसमें तिल मिलाकर अलग रख दें.
– अब मीडियम आंच में दोबारा पैन गरम करें और इसमें चावल के घोल की थोड़ी मात्रा डालकर फैला दें. फिर इसे चीले या डोसे की तरह दोनों तरफ से सेंक लें.
– जैसे ही यह रंग बदलने लगे (यह सफेद ही अच्छा लगता है) तो इसके बीच में गुड़ व तिल का मिक्‍सचर रखकर दोनों तरफ से फोल्‍ड कर दें.
– अब इसे हल्‍की आंच पर थोड़ा और पकाकर पैन से निकालकर प्‍लेट में रखें.
– तैयार है बिहू स्पेशल असम का तिल पीठा.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment