Friday, March 28, 2025
hi Hindi

घर में बनायें टेस्टी फालूदा और करें बचपन की यादें ताजा!

by Pratibha Tripathi
844 views

फालूदा का एक गिलास खाने के बाद दिल दिमाग और शरीर तृप्त हो जाता है फिर कुछ और खाने का मन ही नहीं करता है.

सामग्रीः-
सेवैयाँ छोटी साईज की (1प्याला)
गुलाब का शर्बत
बर्फ़

बनाने की विधीः-
सबसे पहले एक पतीले में पानी गर्म करके उसमे थोड़ा तेल डालकर उसमे सेवईया डाल देंगे, 5 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर देंगे.
फिर साफ़ पानी से सेवईया को धो लेंगे तथा बर्फ को बैलन से तोड़ लेंगे व मिक्सी में पीस लेंगे.
फिर एक प्लास्टिक की कटोरी में सेवैयाँ डाल देंगे व उसके ऊपर बर्फ डाल देंगे व ऊपर से गुलाब जल डाल देंगे. स्वादिष्ट फालूदा तैयार है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment