Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सोशल मीडिया पर बीवी के साथ फोटो पोस्ट करना इरफान पठान को पड़ा महंगा

by Anuj Pal
723 views

सोशल मीडिया पर अकसर आपने देखा होगा फिल्म स्टार से लेकर भारतीय खिलाड़ी अपने फैंस को खुस करने के लिए खुद की या फिर फैमली के साथ वाली तस्वीरों को सोशल मीडिया पर  शेयर करते रहते हैं| उन्हीं के फैंस कभी-कभी सोशल मीडिया पर डाली गयीं तस्वीरों पर तरह-तरह कमेंट कर के नाराज़ कर देते हैं|

कुछ दिनों पहले आपने देखा होगा की भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने अपनी वाइफ के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर डाला था, तब कुछ गिने चुने लोगों ने तस्वीर को लेकर खूब वबाल मचाया था| धर्म के ठेकेदारों ने इस मुद्दे को हिन्दू-मुस्लिम में बाँट दिया था फिर शामी ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी आवाज़ को आगे लेकर आये थे उन्होंने कहा था की हमें अपने अंदाज़ में जीने दीजिये आप लोग अपने अंदाज़ में जिए| काफी सटीक जवाब दिया था उन ठेकेदारों को|

irfan2

अभी कुछ वक्त ही बीता है फिर से एक नया चेहरा सामने आ गया, दरअसल भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने अपनी बीवी सफा बेग का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उनकी बीवी यानी सफा ने इस्लाम से जुड़े नियमों और परम्पराओं का ध्यान ना रखते पोस्ट किया जिसे आज पूरे दिन ट्रोल किया गया| पठान ने इन्स्टा और फेसबुक पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘यह लड़की मुसीबत है #love#wifey’. इतनी सी बात को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी को ये भारी पड़ा और उनकी बीवी के ड्रेस सेन्स और नेल पॉलिश को लेकर आलोचना शुरू हो गयी|

Irfan Pathan baby

सोशल मीडिया पर इस बारे में तरह-तरह के निगेटिव कमेंट किये गये गौरतलब है कि इरफ़ान पठान और इनके भाई युसूफ पठान ने देश का रोशन किया है| पिछले साल ही इरफ़ान ने मॉडलिंग करने वाली सफा से शादी की थी| इनके विवाह का समारोह मक्का में आयोजित हुआ था| इन दिनों वो टीम में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं|

अनुज पाल

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment