Friday, November 22, 2024
hi Hindi

लो अब घर में बनाऐ कद्दू का हलवा

by Pratibha Tripathi
340 views

कद्दू का हलवा मजेदार लगता है. कंडेंस्ड मिल्क से हलवे की रेसिपी. इस रेसिपी से हलवा बनाना बहुत आसान लगेगा आपको.

एक नज़र
समय : 30 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री
2 कप कंडेंस्ड मिल्क
1 1/2 कप मिल्क
8-10 काजू
8-10 पिस्ता
8-10 बादाम
1 किलो सीताफल/कद्दू
3 टेबलस्पून, कद्दूकस नारियल
1 कप घी
1 टेबलस्पून इलायची पाउडर
कड़ाही

विधि
– कद्दू को छीलकर कद्दूकस कर लें.
– कड़ाही में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.
– घी में काजू, पिस्ता और बादाम डालकर ब्राउन होने तक भूनें.
– फिर में इसमें कद्दू डालकर 5-6 मिनट तक घी में चलाते हुए भूनें.
– जब कद्दू अच्छी तरह भुन जाए तो इसमें दूध डालकर सूखने और हलवे का रंग बदलने तक पकाएं.
– जब हलवा घी छोड़ने लगे तो इसमें नारियल डालकर मिला लें.
– 3-4 मिनट और पकाने के बाद हलवे में कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह मिला लें.
– इलायची पाउडर छिड़ककर हलवा के गाढ़ा होने तक पकाएं.
– आंच बंद कर दें और गर्मागर्म हलवा सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment