Friday, November 22, 2024
hi Hindi

सर्दियों के लिए स्पेशल पापड़ सूप

by Yogita Chauhan
467 views

सर्दियों में डाइट अच्छी रखने के साथ ही ओवर इटिंग से बचने के लिए सूप हमेशा ही बेस्ट ऑप्शन होते हैं। पालक, टमाटर से अलग आज ट्राय करिए पापड़ सूप। जो पीने में बहुत टेस्टी होता है।

सामग्री :

पापड़- 3, प्याज- 1(बारीक कटा), टमाटर- 1 (बारीक कटा), लहसुन- 2, लौंग- 3, नमक- स्वादानुसार, पानी

विधि :

धीमी आंच पर एक पैन में तेल गर्म होने के लिए रख देंगे।
अब इसमें प्याज डालकर भून लेंगे। सुनहरा होने पर लहसुन और लौंग डालें।
फिर इसमें टमाटर मिलाएंगे।
हल्का सा पकने के बाद नमक और पानी जरूरत के अनुसार मिलाएं।
उबाल आते ही पापड़ के छोटे-छोटे टुकड़े कर पैन में डालकर धीमी आंच पर पका लें।
कुछ देर बाद पापड़ नर्म ह जाएंगे।
तैयार है गरमा-गरम पापड़ सूप।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment