Monday, December 23, 2024
hi Hindi

घर में बनाये टेस्टी ब्लैक फॉरेस्ट केक

by Pratibha Tripathi
773 views

कितने लोगों के लिए : 8

सामग्री :

350 ग्राम ब्लैक चॉकलेट स्पॉन्ज
50 ग्राम लाल चेरी
10 मिली रम
200 मिली शुगर सिरप
150 ग्राम चॉकलेट फ्लेक्स
250 ग्राम फेंटी हुई ठंडी क्रीम

विधि :

* ब्लैक चॉकलेट स्पॉन्ज लें और तीन परतों में काट लें.

* शुगर सिरप को रम में मिलाकर स्पॉन्ज पर फैलाएं. फिर स्पॉन्ज पर क्रीम अच्छी तरह लगाएं.

* फिर चेरी डालें.

* अब उसी पर दूसरा स्पॉन्ज रखें और पहले वाली प्रक्रिया दोहराएं.

* अब उस पर स्पॉन्ज की तीसरी परत रखें और वही प्रक्रिया दोहराएं.

* केक के सबसे ऊपर ढेर सारी क्रीम फैलाएं और चेरी से सजाएं.

* केक के बीचोंबीच चॉकलेट फलेक्स लगाएं और कुछ देर सेट होने के लिए रख दें. सेट होने पर सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment