Thursday, November 21, 2024
hi Hindi
बिज़नेस (Business) लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

Business लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

by Nayla Hashmi
495 views

बिज़नेस लाइफ़ अपने आप में एक कठिन और महत्वपूर्ण लाइफ़ है। बिज़नेस लाइफ़ में हर दिन एक नया उतार चढ़ाव आता ही रहता है। आप किसी भी व्यक्ति से उसके बिज़नेस (Business) के बारे में पूछें तो वह आपको कुछ ऐसी बातें बताएगा जो ना सिर्फ़ अनुशासन दर्शाती है बल्कि ज़िंदगी को सही ढंग से जीने में मदद भी करती है।

क्या लगता है आपको कि कोई ऐसा व्यक्ति जो किसी कंपनी का मालिक बनकर बैठा है, उसकी ज़िंदगी में क्या चल रहा होता है और वह किन चीज़ों के ज़रिए अपनी कंपनी को मैनेज करता है? कुछ ऐसे सवाल आपके दिमाग़ में भी उठते होंगे। ये ख़ास उस टाइम ज़्यादा होता है जब आप ख़ुद का अपना कोई बिज़नेस (Business) शुरू करने का सोचते हैं। किसी भी बिज़नेस (Business) को शुरू करने से पहले कुछ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं जिन पर ध्यान देना ज़रूरी है। आज के अपने लेख में हम इन्हीं महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे। तो आइए नज़र डालते हैं उन पर। 

1. मनी प्रॉब्लम न हो Business में

बिज़नेस (Business) लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे बेसिक प्वाइंट यही होता है कि उस बिज़नेस के लिए पैसे का इंतज़ाम कहाँ से और कैसे होगा। यक़ीन मानिए, बिना पैसे के बिज़नेस का कोई अस्तित्व नहीं हो सकता। कई बिज़नेसमैन्स जो बड़ी बड़ी कंपनी को बिना किसी मुश्किल के स्मूदली चलाने में सक्षम हो रहे हैं उनके पीछे सबसे बड़ा हाथ पैसे का है। 

इन फ़ैक्ट, कई बिज़नेसमैन्स की यह राय तक है कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले फंड कलेक्ट करना बेहद ज़रूरी है। अगर किसी व्यक्ति के पास पैसा नहीं है और वह अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो ऐसे में उसको सबसे पहले यही सलाह दी जाती है कि उसे पैसों का जुगाड़ करना होगा। अब ये पैसे किस तरह आएंगे और इन पैसों का जुगाड़ कहाँ से होगा, क्या इन बातों के बारे में किसी ने बताया? आइए हम आपको बताते हैं ये सीक्रेट।

आप जॉब करके पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। यदि आपको जॉब नहीं मिल रही है तो एक और रास्ता है पैसा इकट्ठा करने का। अगर आपके पास इतना पैसा है कि आप कोई टी स्टॉल या जूस स्टॉल लगा सकते हैं तो ऐसे में आप पार्ट टाइम बिज़नेस को आप्शन लेकर चल सकते हैं। ये आपका परमानेंट बिज़नेस नहीं होगा लेकिन आपने जो बिज़नेस का आइडिया सोच रखा है उसके लिए फंड का इंतज़ाम यहाँ से हो सकता है।

बिज़नेस का पहला उसूल यही है कि पूरी बिज़नेस लाइफ़ में मनी प्रॉब्लम अर्थात पैसे से सम्बंधित कोई समस्या न आए। इसके साथ ही, आपको बिज़नेस करने से पहले इतना पैसा इकट्ठा करने की आवश्यकता होती है कि फिर आपको एक डेढ़ साल तक सपोर्ट मिलता रहे। हो सकता है कि आप जो बिज़नेस शुरू करें उसमें आपकी अर्निंग होने में थोड़ा समय लग जाए तो ऐसे में यदि आपके पास बैकअप प्लान होगा तो आपका बिज़नेस डूबेगा नहीं।

2. Business में आइडिया और वेलिडेशन

बिज़नेस (Business) लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

बिज़नेस की शुरुआत से पहले बिज़नेस का आईडिया आता है। यह आइडिया वास्तव में काफ़ी महत्वपूर्ण भी होता है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको यह देखने की आवश्यकता होती है कि आपने जो आइडिया सोच रखा है वह लोगों के द्वारा किस हद तक पसंद किया जाएगा। आपको हमेशा ऐसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए जो लोगों के द्वारा डिमांड में हो। 

उदाहरण के तौर पर, आप किसी ऐसी चीज़ का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं जो लोगों के द्वारा काफ़ी ज़्यादा डिमांड में चल रहा है।

बेस्ट चीज़ तो ये होगी कि अगर आप ये बिज़नेस किसी ऐसी जगह पर शुरू करते हैं जहाँ पर डिमांड है लेकिन कोई पूरी करने वाला नहीं है। ऐसे में आप का बिज़नेस सफल होना तय है। अपने आइडिया का वेलिडेशन ज़रूरी है। इसके लिए ट्रेंड, डिमांड तथा उस विशेष चीज़ पर लोगों के द्वारा दी जाने वाली प्रतिक्रिया पर ग़ौर करना ज़रूरी है।

3. बिज़नेस (Business) में रिस्क है ज़रूरी 

बिज़नेस (Business) लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

ऊपर बताए गए दो प्वाइंट्स किसी भी बिज़नेस (Business) के लिए बेसिक हैं लेकिन अब बात आती है बेसिक से थोड़ा ऊपर। जी हाँ, अगर आप किसी भी बिज़नेस को शुरू करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको हिम्मत दिखानी भी होगी और रखनी भी होगी। बिज़नेस में रिस्क हो सकता है। 

कोई बिज़नेस चलेगा या नहीं ये पहले से नहीं कहा जा सकता बल्कि स्ट्रैटिजी प्लानिंग के द्वारा बिज़नेस को सफल बनाया जाता है। कभी कभी लोगों को बिज़नेस से उतना फ़ायदा नहीं होता जितना वह सोच रहे होते हैं तो ऐसे में उनके अंदर कहीं न कहीं नकारात्मक विचार आने लगते हैं। ऐसे मौक़े पर हिम्मत दिखाना ज़रूरी है। अपने बिज़नेस को शुरू करने से पहले ये क़तई ना सोचें कि अगर यह नहीं चला तो क्या होगा। बिज़नेस में रिस्क लिया ही जाता है।

4. बिज़नेस (Business) के लिए करें टाइम मैनेजमेंट

बिज़नेस (Business) लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

अगर आप किसी भी बिज़नेस को शुरू करने जा रहे हैं तो ऐसे में आपको ये तय करना पड़ेगा कि आप उस बिज़नेस (Business) के लिए कितना समय देने वाले हैं। ज़्यादातर बिज़नेसमैन अपनी यही राय रखते हैं कि उन्हें बिज़नेस को शुरू करने से पहले अपनी जॉब छोड़नी पड़ी। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कभी कभी जॉब के साथ बिज़नेस को मैनेज करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है। तो बिज़नेस के लिए टाइम मैनेजमेंट होना बहुत ज़रूरी है।

5. लोगों की बातें और बिज़नेस (Business)

बिज़नेस (Business) लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

जब आप किसी बिज़नेस (Business) की शुरुआत की बात करते हैं तो हो सकता है कि आपके दोस्त या आपके करीबियों में ही कुछ लोग ऐसे हों जो आपको अलग अलग तरह की राय दें। हो सकता है कि आपने जो आईडिया सोच रखा हो उसके लिए लोग दस तरह की बातें आपके सामने रख दें। अब यहाँ पर आपको अपने दिमाग़ से चलना होगा और स्वयं तय करना होगा कि कौन सी बात में कितना दम है। 

बिज़नेस में आप सुनें सबकी लेकिन फ़ैक्ट चेक करने के बाद आप उसी चीज़ को महत्व दें जो वास्तव में सच है। ऐसी किसी बात को बिलकुल भी अपनी बिज़नेस लाइफ़ में जगह ना दें जो सिर्फ़ परंपराओं या कथनी पर आधारित है। बिज़नेस में प्रैक्टिकल होना बेहद ज़रूरी है।

6. अपना मोटिवेशन और फिर बिज़नेस (Business)

बिज़नेस (Business) लाइफ़ में सफलता के 6 मंत्र

जैसा कि हमने बताया कि जब आप किसी बिज़नेस की शुरुआत करते हैं तो ऐसे में लोग अपने अपने पक्ष या राय आपके सामने रखते हैं। इनमें से कुछ बातें सच होती हैं तो कुछ बातें झूठ। इन्हीं में से कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर सकती हैं कि क्या वास्तव में आपका आइडिया सही है? देखिए, इस तरह की स्थिति, ना सिर्फ़ बिज़नेस (Business) से पहले उत्पन्न होगी बल्कि बिज़नेस को शुरू करने के बाद भी आपके सामने ऐसे बहुत से मोड़ आएंगे जिनमें आप अपना कॉन्फिडेंस खो सकते हैं। आपको सेल्फ मोटिवेशन पर काम करना होगा। आपको ख़ुद को ये यक़ीन दिलाना पड़ेगा कि आपका आइडिया अच्छा है और आप सफल ज़रूर होंगे।

Conclusion 

बिज़नेस (Business) कोई आसान काम नहीं है तो कोई इतना मुश्किल काम भी नहीं है। बिज़नेस (Business) में स्ट्रैटिजी प्लानिंग होती है जिसके द्वारा आप अपने सफल होने के चांसेस को बढ़ा सकते हैं। यदि आप भी बिज़नेस संबंधित कोई प्लानिंग अपने दिमाग़ में कर रहे हैं तो हम उस प्लानिंग को और इनकरेज करते हैं। 

आप अपने इस आइडिया को ज़रूर जारी रखें और बिज़नेस करें। बिज़नेस से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य हमने इस लेख में आपके सामने रखे हैं। आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप अपने सुझावों और सवालों को कॉमेंट बॉक्स में लिखकर उनसे शेयर कर सकते हैं। 

बनाएँ करियर विदेशी भाषाओं से

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment