लोगों के अंदर लोकप्रियता पाने की चाहत सबके अंदर होती है, लेकिन कुछ ही लोग दूसरों से अलग और अच्छे बन पाते हैं। कुछ लोग अपने व्यवहार से दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं, आप भी ऐसा कर सकते है, इसके लिए आप इन 6 बातों का ध्यान रखना है (6 tips to become attractive in hindi) :-
बोलने के साथ सुनना भी है जरूरी
दुनिया में कई प्रकार के इंसान होते हैं इंसानों का स्वभाव होता है कि वह चाहते हैं की लोग उनकी बात को सुनें उनकी बात को नजरअंदाज न करें इसलिए हमें खुद के साथ-साथ दूसरों की बात को भी सुनना चाहिए।उनकी बात पर प्रतिक्रिया भी देना चाहिए, इससे लोग आपकी प्रशंसा तो करेंगे ही साथ में आपको बहुत सम्मान मिलेगा। और आप दूसरों की नजरों में बेहतर बन पाएंगे।
लोगों की सहायता तथा उनका ख्याल रखें
हमें हमेशा जिनको जरूरत है उनकी मदद करना चाहिए इससे लोग भी आपकी मदद करेंगे नहीं तो आप अपनी जिंदगी में अकेले रह जाएंगे। समय के साथ-साथ लोगों को कॉल करें उनके मैसेज का रिप्लाई दें।
इससे आपकी लोकप्रियता तो बनी रहेगी साथ ही साथ आप सबके प्रिय बने रहेंगे। जिंदगी में अपनों को समय दें उनका ख्याल रखें उनकी मदद करें और अपनों से बड़े के प्रति सम्मान का भाव रखें। यह आपको एक अच्छा इंसान तो बनाएगा ही साथ में आप सबके चहेते भी रहेंगे।
लोगों को महत्त्व दें
हर इंसान चाहे वह छोटा हो या बड़ा सबको किसी न किसी दिन किसी की जरूरत पड़ती है। अपने परिवार, अपनी पत्नी, अपने बच्चों तथा अपने पड़ोसियों सब को महत्व दें। सबको अच्छा महसूस करवाएं कि आपका कोई अपना है। सबका जरूरत के वक्त साथ दें इससे लोग आपके स्वभाव से तो प्रसन्न होंगे ही साथ ही आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी।
साथी बनाए आपके एक्सप्रेशंस को
आपके चेहरे की एक्सप्रेशन और आपकी बोलने का तरीका भी लोगों को बहुत लोकप्रिय बना देता है। आप अपनी डेली रूटीन में प्लीज, थैंक यू, सॉरी इन शब्दों का प्रयोग करें जब आप इन शब्दों का प्रयोग करते हैं लोग आपकी बातें सुनने के लिए मजबूर हो जाते हैं और अपने व्यवहार में विनम्रता लाएं यह विनम्रता आपको दूसरों से अलग साबित करेगी।
लोगों से आपसी प्रेम बनाए रखें
अपने संपर्क में आए लोगों से आपसी प्रेम बना कर रखना चाहिए। उनसे मिलने जाएं, उनसे बात करें, उनसे हर बात शेयर करें लोगों में बुराइयां नहीं अच्छाइयां देखें। इससे दूसरे लोगों की नजरों में आप तो अच्छे बनेंगे ही साथ ही साथ आपका व्यवहार भी बहुत अच्छा दूसरों के प्रति होगा। इसलिए अपने मेलजोल को लोगों के साथ बढ़ाइए सबसे आपसी प्रेम बनाए रखें।
तारीफ करना सीखें
अगर आपको किसी के अंदर कुछ अच्छा लगता है, तो आप दूसरों को उस अच्छाई के बारे में बताए। उस अच्छाई की तारीफ करे। इसके अलावा किसी की सफलता और किसी के टैलेंट की तारीफ करें। इस प्रकार आपकी विनम्रता और आपका अच्छा व्यवहार ही आपको दूसरों से अलग बनाएगा।
रिश्तों में इस प्रकार बैलेंस बना कर रख सकते हैं पति, पत्नी और सास