Saturday, January 4, 2025
hi Hindi

वैज्ञानिकों ने किया रहस्य का खुलासा, ज्वालामुखी के ढेर में मिला एक लड़की का शव

by Pratibha Tripathi
317 views

रहस्यों से भरी इस दुनियां में आज भी कई राज ऐसे छिपे हुए है जिसका खुलासा नही हो पाया है… जिन्हें सुलझाने में वैज्ञानिक भी हार मान चुके है… ऐसा ही एक रहस्य छिपा है इस मरी हुई लड़की के शरीर में… सभी को आश्चर्य में डाल देने वाला यह खुलासा बेहद चौका देने वाला है… ये घटना साल 1999 की है जब वैज्ञानिकों ने अर्जेटीना के एक ज्वालामुखी के ढेर में एक 15 साल की लड़की के शव को दबा हुआ पाया…

वैज्ञानिकों ने जब इस लड़की के शव को वहां से निकाला तो वहां का नजारा हैरान कर देने वाला था क्योकि मरी हुई लड़की की हालत ऐसी थी जैसे उसकी मौत अभी कुछ दिन पहले ही हुई है… लेकिन शव की पूरी जांच करने के बाद दावा किया गया था कि लड़की का शव इस ढेर में करीब 500 सालों से दफन पड़ा हुआ था… तापमान काफी कम होने के कारण लड़की का शरीर, उसके बाल और उसकी त्वचा सब कुछ समान्य थी… उसके शरीर में सोने और चांदी के आभूषणों के साथ कई कीमती कपड़े भी मिले थे…
लेकिन चौका देने वाला मामला तो तब सामने आया जब उसक शरीर के अंदर से ताजा खून मिला… सिर्फ इतना ही नहीं उस खून में टीबी के बैक्टीरिया भी पाए गए थे… इसके बाद इस बात की जांच शुरू की गई कि आखिर 500 साल के बाद भी शरीर में टीबी के बैक्टीरिया कैसे जिंदा रह सकते हैं.. शोधों द्वारा किए गए रिसर्च ने यह दावा किया कि इससे पहले कभी भी किसी ममी में इस तरह के बैक्टीरिया नहीं पाए गए थे…

सोचने वाली बात यह भी थी कि 500 साल बीत जाने के बाद भी इस लड़की की बॉडी इतनी अच्छी स्थिति में कैसे थी उसके बालों में जूएं तक मौजूद थे… इस ममी में ऐसे कई राज और छुपे थे जिसका दावा वैज्ञानिक भी कर रहे थें… फिलहाल उसके खून की जांच की जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके, कि खून में टीबी के बैक्टीरिया कैसे मौजूद हैं…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment