Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

500 करोड़ की फिल्म में दहाड़ेंगे टाइगर श्रॉफ

by Yogita Chauhan
201 views

देखते ही देखते जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर ने अपनी पहचान बना ली। इस साल रिलीज हुई बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी ओपनिंग ली उसने बता दिया कि टाइगर भविष्य के स्टार हैं। 15 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन पहले दिन सोचा गया था, लेकिन बात 25 तक पहुंच गई। अभी भी टाइगर को विश्वास नहीं होता है कि ऐसा कुछ हुआ है।

टाइगर स्टंट्स और डांस के लिए जाने जाते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि बागी और बागी 2 केवल और केवल टाइगर के डांस और स्टंट्‍स के बल पर ही चली हैं। युवा वर्ग और टीनएजर्स को उनकी ये अदा काफी पसंद आई हैं। इस समय टाइगर बड़े बैनर की फिल्में कर रहे हैं। एक फिल्म में तो वे रितिक रोशन जैसे सितारे के साथ नजर आएंगे।

इधर हॉलीवुड वालों की निगाह भी टाइगर पर पड़ी है। सुनने में आया है कि टाइगर को लेकर एक एक्शन फिल्म प्लान की जा रही है। ‘मोर्टल कॉम्बेट’ सीरिज के निर्माताओं से टाइगर की बात चल रही है। टाइगर की भी इस फिल्म में रूचि है। इसका बजट 500 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा का होगा। टाइगर इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।

टाइगर से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ तय मानिए। कुछ शर्तों पर काम किया जा रहा है। ये तय होते और दोनों पक्षों की सहमति बनते ही ऐलान किया जाएगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment