Wednesday, December 25, 2024
hi Hindi

पीएम मोदी का इजराइल दौरा, 5 बड़े फायदे

by sonali
179 views

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तीन दिन के इजराइल और जर्मनी के दौरे पर रवाना हुए है और ऐतिहासिक यात्रा पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजरायल दौरा है. सोमवार को पीेएम मोदी ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपना दोस्त बताया.

पीएम मोदी की इजराइल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सैन्य, कृषि, जल और अंतरिक्ष तकनीक आदि मसलों पर बातचीत होने की संभावना है.

नरेंद्र मोदी की ये इजराइल यात्रा इन वजहों से अहम मानी जा रही है..

  • नरेन्द्र मोदी इजराइल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री है. साल 1948 में इजराइल का गठन हुआ और 1949 में संयुक्त राष्ट्र ने उसे  मान्यता दी. इसके बाद 1950 में भारत ने भी इजराइल को स्वतंत्र देश की मान्यता दी. लेकिन आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा नहीं किया था.
  • पीएम के अमेरिकी दौरे के बाद इजराइली अखबार ने द मार्कर ने उन्हें दुनिया का सबसे अहम प्रधानमंत्री बताया था. जाहिर है कि इजराइल मोदी को वैश्विक नेता मानता है. इजराइल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते टकराव में भारत इजराइल के लिए मददगार साबित हो सकता  है.
  • हमारे देश को आज भी कृषि प्रधान देश माना जाता है. इजराइल कृषि तकनीकी में बहुत आगे है. अगर इया मुद्दे पर इजराइल के साथ समझोता होता है तो भारत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.
  • आप को बता दें  कि इजराइल रक्षा के में दुनिया के सबसे अग्रणी देशों में से एक है. भारत 2012 से 2016 के करीब 41 प्रतिशत हथियार इजराइल से ही खरीदे है. दुनिया में अमेरिका और रूस के बाद इजराइल तीसरा ऐसा देश है जिससे भारत हथियार खरीदते है. 1962 और 1965 के चीन युद्ध और 1971 में पाक के साथ हुए युद्ध में भी इजराइल ने भारत की मदद की थी.
  • जल प्रबंधन भारत के लिए बड़ी समस्या बना ह हुआ है. इजराइल के पास जलप्रबंधन की काफी विकसित तकनीकि है इसलिए इस क्षेत्र में वो भारत के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. हमारी केंद्रीय कैबिनेट ने 28 जून 2017 को इजराइल के साथ “नेशनल कैंपेन फॉर वाटर कंजरवेशन इन इंडिया” पर एमओयू साइन किया है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment